कभी नहीं डूबेगा इनमें रखा पैसा... RBI ने जारी की देश के तीन सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 01:52 PM

rbi has released the list of the three safest banks in the country

RBI ने देश के तीन सबसे सुरक्षित बैंक SBI, HDFC और ICICI की लिस्ट जारी की है और इन्हें डोमेस्टिक सिस्टेमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक (D-SIB) का दर्जा दिया है। इन बैंकों की स्थिरता देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। D-SIB के तौर पर ये अतिरिक्त...

नेशनल डेस्क : अक्सर लोग बैंक में पैसा जमा करके निश्चिंत हो जाते हैं कि उनकी बचत सुरक्षित है। लेकिन कई बार बैंक डूबने या बंद होने की खबरें लोगों को चिंता में डाल देती हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कहां सबसे सुरक्षित है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।

RBI ने घोषित किए देश के तीन सबसे सुरक्षित बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक को देश के सबसे सुरक्षित और महत्वपूर्ण बैंक बताया है। इन संस्थानों को RBI ने Domestic Systemically Important Bank (D-SIB) की सूची में शामिल किया है। इन बैंकों की पहचान यह दर्शाती है कि ये देश की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और इनके फेल होने का असर पूरे वित्तीय सिस्टम पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - विनाशकारी हो सकता है साल 2026... भारत पर आने वाले हैं ये बड़े संकट, इस भविष्यवाणी ने बढ़ाई लोगों की चिंता

क्यों D-SIB बैंकों की सुरक्षा सबसे अधिक जरूरी?

इन बैंकों का आकार बड़ा है और देश की अर्थव्यवस्था में इनकी भूमिका अहम मानी जाती है।

  • यदि इनमें कोई आर्थिक संकट आता है, तो इससे पूरे देश के वित्तीय तंत्र पर भारी असर पड़ सकता है।
  • इसलिए सरकार और RBI इन बैंकों की स्थिरता सुनिश्चित रखने के लिए लगातार कदम उठाते हैं और इन्हें फेल होने से बचाने में सबसे आगे रहते हैं।

यह पहचान पहली बार 2014 में शुरू हुई थी और 2015 से इन बैंकों को D-SIB सूची में शामिल किया जा रहा है।

इन बैंकों को क्यों रखना होता है ज्यादा कैपिटल?

RBI ने नियम बनाया है कि D-SIB सूची में शामिल बैंकों को अतिरिक्त CET1 कैपिटल यानी अतिरिक्त सुरक्षा पूंजी रखनी होती है, ताकि किसी भी संभावित संकट का सामना किया जा सके।

इनका वर्गीकरण इस प्रकार है:

  • SBI – बकेट 4 (सबसे उच्च श्रेणी) → 0.80% अतिरिक्त CET1 कैपिटल
  • HDFC बैंक – बकेट 2 → 0.40% अतिरिक्त CET1 कैपिटल
  • ICICI बैंक – बकेट 1 → 0.20% अतिरिक्त CET1 कैपिटल

यह अतिरिक्त पूंजी इन बैंकों को ज्यादा मजबूत बनाती है।

बैंक में कितना सुरक्षित रहता है आपका पैसा?

अगर आपका बैंक किसी वजह से बंद हो जाए या दिवालिया हो जाए, तो DICGC बीमा के तहत आपको आपकी जमा राशि में से अधिकतम 5 लाख रुपये की गारंटी मिलती है।

  • 5 लाख से कम राशि है - पूरा पैसा वापस।
  • 5 लाख से ज्यादा राशि है - केवल 5 लाख तक ही वापस मिलेगा।

पहले यह बीमा सीमा 1 लाख रुपये थी, जिसे फरवरी 2020 में बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!