Supreme Court का बड़ा फैसला: वोटर लिस्ट से 2 लाख नाम कटेंगे! कहीं आपका नाम भी तो नहीं?

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 02:30 PM

sc big decision 2 lakh names will be deleted from voter list

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिए चल रहे SIR अभियान का सोमवार को अंतिम दिन था।

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने के लिए चल रहे SIR अभियान का सोमवार को अंतिम दिन था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने आरजेडी और एआईएमआईएम की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि हर जिले में पैरा लीगल वॉलंटियर्स को एक्टिव किया जाए, ताकि मतदाता और राजनीतिक दल समय पर अपने एतराज और सुधार दर्ज करा सकें।

ये भी पढ़ें- AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, रेप के आरोप में हुए थे गिरफ्तार

 

डेडलाइन बढ़ाने की मांग

RJD और AIMIM ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में सुधार की डेडलाइन को 15 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटा दिए गए हैं, जिससे वे अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी। चुनाव आयोग ने अदालत को यह आश्वासन दिया है कि 1 सितंबर की समयसीमा के बाद भी जो फॉर्म प्राप्त होंगे, उन्हें अंतिम सूची में शामिल कर लिया जाएगा। यह कदम उन मतदाताओं के लिए राहत भरा है जो अंतिम दिन तक आवेदन नहीं कर पाए।

PunjabKesari

लाखों नाम हटाने के लिए आए आवेदन

मतदाता सूची में सुधार के इस अभियान के दौरान राज्य स्तर पर अब तक 33,326 आवेदन नाम जोड़ने के लिए और 2,07,565 आवेदन नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है कि विपक्षी दलों के ज्यादातर आवेदन मतदाताओं के नाम हटाने से संबंधित हैं। सीपीआई (एमएल) ने 118 आवेदन दिए, जिनमें से 103 नाम हटाने के लिए थे। वहीं RJD ने 10 आवेदन दिए, जो सभी नाम जोड़ने के लिए थे। इस अभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के 15,32,428 नए मतदाता बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पहली 'Made in India' विक्रम 32-bit प्रो चिप को किया अनवील, 2025 में ही शुरु होगा प्रोडक्शन

30 सितंबर को जारी होगी अंतिम सूची

चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी। मतदाता चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!