Silver Rate Prediction: 2 लाख के पार जाएगी चांदी! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 03:33 PM

silver will surpass 2 lakhs the report reveals a shocking big deal

चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और बाजार में इसके रेट नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सिल्वर की कीमतें तेजी से बढ़ते हुए अब 2 लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक बाजार में मांग बढ़ने, आर्थिक...

नेशनल डेस्क : देश में इस साल सोना-चांदी की कीमतों ने खूब उतार–चढ़ाव दिखाए। कभी अचानक तेजी, तो कभी बड़ी गिरावट… लेकिन साल के आखिरी महीने दिसंबर में दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खासकर चांदी ने तो एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

बुधवार को MCX पर कारोबार शुरू होते ही चांदी की कीमत 2735 रुपये की बड़ी तेजी के साथ उछली और 1,90,799 रुपये प्रति किलो के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। केवल इस हफ्ते के दो कारोबारी दिनों में चांदी लगभग 10,000 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। बुधवार को मार्केट खुलते समय चांदी अपने पिछले बंद भाव 1,88,064 रुपये की तुलना में बढ़कर 1,88,959 रुपये पर ओपन हुई थी। इसके कुछ ही देर बाद चांदी तेजी से चढ़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें - Gold Crash : 10 दिसंबर को सोने में आई भारी गिरावट, जानें 24K, 22K, 18K के ताजा रेट

सोने की कीमतों में भी बढ़त लेकिन अभी भी हाई से सस्ता

सोना भी धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। बुधवार को MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,30,502 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। हालांकि, अपने रिकॉर्ड हाई 1,34,024 रुपये के मुकाबले सोना अभी भी 3522 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

घरेलू बाजार में कीमतों की स्थिति

IBJA के आंकड़ों के अनुसार:

  • चांदी इस हफ्ते 683 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।
  • सोना पिछले शुक्रवार की तुलना में 618 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आया है।

ध्यान रहे, IBJA के रेट देशभर में समान होते हैं, लेकिन ग्राहक को ज्वेलरी खरीदते समय 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से देना पड़ता है, जिससे वास्तविक कीमत बढ़ जाती है।

क्या चांदी 2 लाख पार कर जाएगी?

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चांदी जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकती है। तेजी के पीछे ये कारण बताए जा रहे हैं - 

  • अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े
  • फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना
  • वैश्विक भंडार में गिरावट

तेजी की मौजूदा रफ्तार को देखें तो चांदी अपने अगले बड़े रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!