स्वयंभू विश्वगुरु बेनकाब: ट्रंप की पाक सेना प्रमुख मुनीर से मुलाकात पर कांग्रेस का हमला, भारतीय कूटनीति पर उठाए सवाल

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 05:01 PM

self proclaimed world leader exposed congress attacks trump s meeting with

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से हालिया मुलाकात का उल्लेख करते हुए बुधवार को दावा किया कि ‘‘स्वयंभू विश्वगुरु'' बेनकाब हो गए हैं तथा भारतीय कूटनीति में अब शेखी बघारने एवं दिखावे का समय खत्म हो...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से हालिया मुलाकात का उल्लेख करते हुए बुधवार को दावा किया कि ‘‘स्वयंभू विश्वगुरु'' बेनकाब हो गए हैं तथा भारतीय कूटनीति में अब शेखी बघारने एवं दिखावे का समय खत्म हो चुका है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप के एक वक्तव्य का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह आसिम मुनीर से मुलकात एवं उनकी एक टिप्पणी की तारीफ करते सुने जा सकते हैं। रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का उस व्यक्ति के प्रति मोह जारी है जिसके भड़काऊ, उकसाने वाले और सांप्रदायिक रूप से द्वेषपूर्ण बयानों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले तीन महीनों में न केवल व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से दो बार मुलाकात की है, बल्कि अब ट्रंप का कहना है कि उन्हें 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोककर लोगों की जान बचाने के लिए फील्ड मार्शल (मुनीर) द्वारा की गई प्रशंसा का तरीका बहुत पसंद आया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप ने आगे कहा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने फील्ड मार्शल (मुनीर) की प्रशंसा को 'एक बेहद खूबसूरत बात' बताया।'' रमेश ने दावा किया, ‘‘जहां तक भारतीय कूटनीति का सवाल है, तो अब नारेबाजी, दिखावा, शेखी बघारने और उपदेश देने का समय खत्म हो गया है।

चुनौतियां कई हैं, न केवल अमेरिका के साथ, बल्कि कई अन्य देशों के साथ भी। स्वयंभू विश्वगुरु और उनके चेलों का समूह पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।'' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने परमाणु शक्ति संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच ‘बहुत बड़े' संघर्ष को सुलझाया था। पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष समाप्त करने पर सहमति दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!