श्रीलंका में भारतीय सेना ने बचाई हजारों जिंदगियां, ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ समाप्त, फील्ड अस्पताल किया बंद

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 06:59 PM

india winds up hospital in cyclone hit sri lanka after successful mission

चक्रवात प्रभावित श्रीलंका में भारत द्वारा स्थापित पैरा फील्ड अस्पताल ने ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। भारतीय सेना की मेडिकल टीम ने हजारों मरीजों का इलाज कर राहत पहुंचाई, जिसके बाद अस्पताल का संचालन बंद कर दिया गया।

Colombo: चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका में भारत द्वारा स्थापित फील्ड अस्पताल ने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अपना संचालन बंद कर दिया है। यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी। मिशन की तरफ से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ऑपरेशन ‘सागर बंधु' के तहत भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड के 78 सदस्यीय एकीकृत टास्क फोर्स के साथ एक पूर्ण विकसित पैरा फील्ड अस्पताल दो दिसंबर को श्रीलंका के लिए एयरलिफ्ट किया गया और कैंडी के पास महियांगनाया में तैनात किया गया ताकि तत्काल चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

 

इसमें कहा गया है कि इस सुविधा में प्रतिदिन लगभग 1,000 से 1,200 रोगियों की देखभाल की गयी और अस्पताल आघात प्रबंधन सर्जरी सहित महत्वपूर्ण जीवन रक्षक चिकित्सा देखभाल प्रदान कर रहा था। विज्ञप्ति में कहा गया, “संचालन के दौरान, अस्पताल ने उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए, कुल 7,176 रोगियों का इलाज किया, 513 छोटी शल्य प्रक्रियाओं को अंजाम दिया और 14 बड़ी सर्जरी की गयीं, जिससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक में रोगियों को राहत और आराम मिला।” दूतावास की तरफ से बताया गया कि मिशन के सफल समापन के बाद, फील्ड अस्पताल ने महियांगनाया में अपना परिचालन समाप्त कर दिया और टीम रविवार को भारत लौट गई।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!