'सात गारंटी कांग्रेस के लिए ‘मास्टर स्ट्रोक' साबित होंगी, वोट डालने से पहले गहलोत के बेटे का बड़ा बयान

Edited By Mahima,Updated: 25 Nov, 2023 12:36 PM

seven guarantees will prove to be  stroke  for congress gehlot son

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने सात ‘गारंटी' का राजस्थान के लोगों से जो वादा किया है, वह ‘मास्टर स्ट्रोक' साबित होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि 'लाल डायरी' को...

नेशनल डेस्क: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने सात ‘गारंटी' का राजस्थान के लोगों से जो वादा किया है, वह ‘मास्टर स्ट्रोक' साबित होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि 'लाल डायरी' को लेकर उनके पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगे आरोप मनगढ़ंत हैं। वैभव गहलोत ने वोट डालने जाने से पहले जोधपुर में संवाददाताओं से कहा, ''सात गारंटी कांग्रेस के लिए ‘मास्टर स्ट्रोक' साबित होंगी।''

उन्होंने ‘लाल डायरी' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''ये बातें मनगढ़ंत हैं इसलिए इनका जवाब देने की जरूरत नहीं है।'' भाजपा नेताओं ने ‘लाल डायरी' को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि इसमें कथित तौर पर गहलोत के अवैध लेनदेन का ब्यौरा है। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इस साल जुलाई में आरोप लगाया था कि उनके पास वह ‘लाल डायरी' है जो उन्होंने 2020 में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से हासिल की थी।

वैभव ने कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को एहसास हो गया है कि उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है। जब उनसे पूछा गया कि अगर पार्टी सत्ता बरकरार रखती है तो क्या उनके पिता चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस में पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं। राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। 

बता दें कि 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालें है।राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.56 फीसदी और तिजारा में 34.08 फीसदी मतदान हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!