इस महीने के अंत में शाह कर सकते हैं बंगाल यात्रा

Edited By Pardeep,Updated: 11 Dec, 2020 11:40 PM

shah can visit bengal later this month

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा संगठन का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा इस महीने के अंत में प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा करने की संभावना है। पार्टी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा संगठन का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा इस महीने के अंत में प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा करने की संभावना है। पार्टी की प्रदेश इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह की यह संभावित यात्रा बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर भीड़ द्वारा किये गये हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार और केंद्रीय गृहमंत्रालय के बीच चल रही तनातनी के बीच होगी। 

ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसंबर को नई दिल्ली नहीं भेजने का निर्णय लिया है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन दोनों अधिकारियों को नड्डा के काफिले पर हुए भीड़ के हमले के आलोक में तलब किया है।

प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘‘ इस बात की प्रबल संभावना है कि अमित शाह जी 19 दिसंबर को दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल आएंगे। वह उत्तरी 24 परगना जिले में शरणार्थियों के एक कार्यक्रम तथा शांतिनिकेतन में एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। लेकिन अबतक अंतिम रूप से कुछ तय नहीं किया गया है।'' 

प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा आलोचना किए जाने के आलोक में केंद्रीय गृहमंत्री की यात्रा राजनीतिक रूप से मायने रखती है। भाजपा नेतृत्व ने नड्डा के काफिले पर भीड़ के हमले को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है। नड्डा डायमंड लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे,तभी यह घटना हुई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!