शुभमन गिल से लड़ने पहुंचे शाहीन अफरीदी, फिर भारतीय बल्लेबाज ने चौका लगाकर दिखाई औकात(Video)

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 12:17 AM

shaheen afridi came to fight with shubman gill

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस बार मैदान पर सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि तनाव और टकराव भी छाया रहा। भारतीय टीम के युवा सितारों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने न केवल बल्ले से शानदार...

दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस बार मैदान पर सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि तनाव और टकराव भी छाया रहा। भारतीय टीम के युवा सितारों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने न केवल बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों को जवाबी तेवर भी दिखाए।

 शाहीन अफरीदी से भिड़े गिल, फिर चौका लगाकर दिया करारा जवाब

मैच के तीसरे ओवर में जब शाहीन अफरीदी गेंदबाज़ी कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओर कुछ कहा, जिससे माहौल गर्म हो गया। शाहीन ने आक्रामक अंदाज़ में गिल से बात की, लेकिन गिल ने अगली ही गेंद पर आगे निकलकर शानदार चौका जड़ दिया। इसके बाद गिल भी आक्रोश में कुछ कहते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इसे ‘गिल का करारा जवाब’ बता रहे हैं।

हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा में भी हुई बहस

एक और घटना पावरप्ले के दौरान देखने को मिली, जब अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। इस पर रऊफ ने नाराज़ होकर अभिषेक को कुछ कमेंट किया। ओवर खत्म होते ही दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

पाकिस्तानी गेंदबाजों का यह व्यवहार उनके दबाव में होने का संकेत दे रहा था। भारत की तेज शुरुआत और आक्रामक बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान की गेंदबाज़ी की पूरी रणनीति बिगाड़ दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!