इंडिगो संकट पर भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, फंसे हुए यात्रियों के लिए चलाएगा 84 विशेष ट्रेन

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 11:21 PM

indian railways announces 84 special trains for stranded passengers amid indigo

विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने के कारण लोगों को रही परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने शनिवार को सभी जोन में 84 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय की समन्वित योजना के तहत, इन रेलगाड़ियों के कुल 104 फेरों...

नेशनल डेस्कः विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने के कारण लोगों को रही परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने शनिवार को सभी जोन में 84 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय की समन्वित योजना के तहत, इन रेलगाड़ियों के कुल 104 फेरों की सबसे कम समय में व्यवस्था की गई। इसके लिए नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे प्रमुख शहरों में यात्रा भार का विश्लेषण किया गया। 

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘यातायात की स्थिति के आधार पर विशेष रेलगाड़ियों की संख्या और उनके फेरों में और वृद्धि की जा सकती है। सभी जोन से कहा गया है कि वे कर्मचारियों और डिब्बों जैसे उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करके इन रेलगाड़ियों का सुरक्षित परिचालन करें, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान रद्द होने के कारण फंसे लाखों यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित हो सके।'' 

अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इन रेलगाड़ियों के बारे में बताने के प्रयास किए जा रहे हैं और कुछ मंडलों ने यात्रियों की मदद के लिए आस-पास के हवाई अड्डों पर भी जानकारी प्रसारित की है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हवाई अड्डा प्राधिकरण को नयी शुरू की गई विशेष रेलगाड़ियों की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा है। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-नयी दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-भिवानी, मुंबई सेंट्रल-शकूरबस्ती, बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा, वलसाड-बिलासपुर, साबरमती-दिल्ली और साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच सात विशेष ट्रेन का परिचालन करेगा।'' 

इसी तरह, दक्षिण मध्य रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि वह इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार विशेष ट्रेन का परिचालन करेगा। अधिकारियों ने बताया कि विशेष सेवाएं छह से 10 दिसंबर के बीच बेंगलुरु-चेन्नई, बेंगलुरु-पुणे, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन, शालीमार-येलहंका और एर्नाकुलम-येलहंका सहित अधिक यात्री भार वाले मार्गों पर संचालित होंगी। मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने क्रमशः 14 और 10 विशेष ट्रेन का संचालन करने की योजना बनाई है। 

अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इन संख्याओं की समीक्षा की जा रही है। अन्य जोन ने भी विशेष रेलगाड़ियों के बारे में अधिसूचनाएं और उनकी समयसारणी जारी की हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा कि वह शनिवार को हैदराबाद से चेन्नई, मुंबई और शालीमार (कोलकाता) जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। लगातार कम से कम पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और विलंबित होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!