Edited By Mansa Devi,Updated: 29 Sep, 2025 12:36 PM

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक CRPF जवान पर एक महिला ने छुपकर तस्वीरें खींचने का आरोप लगाया है,...
नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक CRPF जवान पर एक महिला ने छुपकर तस्वीरें खींचने का आरोप लगाया है, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
आयशा खान नाम की एक महिला ने 16 सितंबर को हुई इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी। महिला का आरोप है कि एयरपोर्ट पर एक शख्स फोन पर बात करने का नाटक कर रहा था, लेकिन वह चुपके से उनके शरीर, खासकर पैरों की तस्वीरें ले रहा था। जब महिला ने हिम्मत करके उस शख्स को रोका और उससे अपना फोन दिखाने को कहा, तो सच्चाई सामने आ गई। फोन की गैलरी में महिला के पैरों की कई तस्वीरें मिलीं। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि आरोपी कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि एयरपोर्ट पर तैनात एक CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) जवान था।
आयशा खान ने अपनी पोस्ट में आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा, "भारत में महिलाओं की सुरक्षा एक मज़ाक बन गई है। अगर सुरक्षा देने वाले ही इस तरह का विश्वासघात करते हैं, तो यह सिर्फ दुर्व्यवहार नहीं, बल्कि गहरा विश्वासघात है।"
वीडियो हुआ वायरल, CISF ने लिया संज्ञान
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला आरोपी जवान से पूछताछ करती दिख रही है और जवान अपने फोन में खींची गई तस्वीरों को दिखा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने कड़ा गुस्सा ज़ाहिर किया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने इस मामले का संज्ञान लिया है। CISF की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि दोषी पाए जाने वाले जवान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक सख्त कदमों की मांग करती है।