Edited By Pardeep,Updated: 16 Dec, 2025 01:35 AM

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण विभिन्न एअरलाइन की 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों को दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने सुबह ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लगभग 40 उड़ानें रद्द करने...
नेशनल डेस्कः दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण विभिन्न एअरलाइन की 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और पांच उड़ानों को दूसरे गंतव्य पर भेजना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने सुबह ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लगभग 40 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। इंडिगो सहित अन्य किसी एयरलाइंस ने अपनी रद्द या विलंबित उड़ानों की संख्या साझा नहीं की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हवाई अड्डे पर कुल 228 उड़ानें - 131 प्रस्थान और 97 आगमन - रद्द हुई हैं और पांच उड़ानों के गंतव्य बदले जाने की सूचना मिली है।'' दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने एक बयान में कहा, “हमारे अधिकारी यात्रियों की सहायता करने और सभी टर्मिनलों पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”
इंडिगो ने एक बयान में कहा, "घने कोहरे के कारण कम दृश्यता (न्यूनतम स्तर से नीचे) ने दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर परिचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो दुर्भाग्यवश हमारे नियंत्रण से बाहर है।"
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि मौसम की मौजूदा स्थितियों के अनुसार परिचालन में बदलाव किए जाने के कारण कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है, जबकि सुरक्षा को प्राथमिकता देने और हवाई अड्डे पर लंबे समय तक प्रतीक्षा को कम करने के लिए दिन के दौरान कुछ अन्य उड़ानों को एहतियातन रद्द किया जा सकता है।
इंडिगो ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसकी कितनी उड़ानें रद्द हुईं और कितनी विलंबित हुईं। एयरलाइन ने कहा कि उसकी टीम स्थिति पर "करीब से नजर रख रही हैं" और दिल्ली हवाई अड्डे के साथ समन्वय कर रही हैं। इंडिगो ने यह भी कहा कि उसने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उन्हें परामर्श जारी किए और "सक्रिय रूप से" सूचित किया।
एअर इंडिया ने कहा, ‘‘सुरक्षा कारणों से और यात्रियों को लंबे इंतजार से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। उसने दिन के लिए रद्द की गईं लगभग 40 आगमन और प्रस्थान उड़ानों को भी सूचीबद्ध किया।'' दिल्ली हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां रोजाना लगभग 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं।