राहुल गांधी से मिले SKM किसान नेता, MSP और कर्जमाफी समेत उठाए यह मुद्दे

Edited By Yaspal,Updated: 06 Aug, 2024 08:56 PM

skm farmer leaders met rahul gandhi raised these issues including msp

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज से मुक्ति को लेकर सरकार पर दबाव बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की

नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और कर्ज से मुक्ति को लेकर सरकार पर दबाव बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। एसकेएम के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने यहां संसद भवन स्थित राहुल गांधी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें देश में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी और न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग और इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने पर जोर दिया। बैठक के दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और जयराम रमेश भी मौजूद थे।

गैरसरकारी संगठन ‘सर्व सेवा संघ' के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी गांधी से मुलाकात की संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक गांधी द्वारा संसद भवन परिसर में एक अन्य किसान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद हुई है। राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर बार-बार कहा है कि विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!