Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Sep, 2025 09:32 PM

उत्तराखंड के हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। गणेश प्रतिमा विसर्जित करते समय एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। गणेश प्रतिमा विसर्जित करते समय एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
लोगों ने बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग गणेश विसर्जन के लिए गंगा किनारे जमा हुए थे। तभी पास में खड़ा एक युवक का अचानक बेलेंस बिगड़ा और गंगा के तेज बहाव में गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक नदी में काफी दूर तक बह गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन गंगा का बहाव इतना तेज था कि कोई भी उसे बचा नहीं सका। वीडियो में लोगों के "पकड़ो-पकड़ो" चिल्लाने की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं, पर युवक पानी के तेज बहाव के साथ बहता चला गया।
युवक की तलाश जारी
यह दुखद घटना उस समय हुई जब गणेश विसर्जन के लिए भारी भीड़ जमा थी और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंज रही थी। उत्सव का माहौल अचानक मातम में बदल गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।