Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2025 11:45 AM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार को राहगीरों ने तेज रफ्तार कार से लड़की की चिल्लाने की आवाजें सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया, लेकिन जब गाड़ी को रोककर देखा गया तो मामला कुल मिलाकर झूठी अफवाह और एक कपल के बीच की बहस...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार को राहगीरों ने तेज रफ्तार कार से लड़की की चिल्लाने की आवाजें सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार का पीछा किया, लेकिन जब गाड़ी को रोककर देखा गया तो मामला कुल मिलाकर झूठी अफवाह और एक कपल के बीच की बहस निकली। युवक और युवती दरअसल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे और आपसी विवाद के दौरान गाड़ी का कांच टूट गया था।
तेज आवाज और टूटे कांच ने बढ़ाई घबराहट
मामला गंगा मालनपुर से मुरैना रोड का है, जहां राहगीरों ने तेज रफ्तार कार में किसी लड़की के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही कार का फ्रंट और रियर विंडशील्ड टूटा हुआ था, जिससे राहगीरों को यह लगा कि कोई लड़की का अपहरण हो रहा है।
पुलिस ने तुरंत शुरू किया पीछा
सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी टीमों को सक्रिय किया और गाड़ी का पीछा शुरू किया। कुछ ही समय बाद मुरैना रोड पर कार को रोका गया। पूछताछ में सामने आया कि कार में बैठी लड़की युवक की गर्लफ्रेंड थी और उनके बीच लव मैरिज और अन्य मामूली बातों पर बहस हो रही थी।
मामला बना मजाक
जवाब में युवक ने बताया कि बहस के दौरान गुस्से में उसने कार का कांच तोड़ दिया। दोनों ने पुलिस को स्पष्ट किया कि लड़ाई आपसी विवाद की वजह से हुई थी और कोई अपहरण या अपराध नहीं हुआ। युवती ने भी अपनी बात की पुष्टि की और दोनों ने पुलिस से माफी मांगते हुए सॉरी कहा।
पुलिस की सक्रियता सराहनीय
हालांकि मामला झूठा निकला, लेकिन पुलिस की तेजी और सतर्कता ने यह दिखा दिया कि किसी भी संदिग्ध घटना पर तुरंत कार्रवाई करना कितना जरूरी है। इस पूरे मामले ने साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी-सी घटना भी बड़ी अफवाह का रूप ले सकती है।