Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Dec, 2025 06:34 PM

महाराष्ट्र के बीड जिले में मंजरसुम्बा घाट पर एक डीज़ल टैंकर में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि पूरे क्षेत्र में आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं, जिससे धुले–सोलापुर हाईवे पर दहशत फैल गई। यह हादसा पाली घाट के कोलवाड़ी फाटा इलाके...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बीड जिले में मंजरसुम्बा घाट पर एक डीज़ल टैंकर में अचानक जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि पूरे क्षेत्र में आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं, जिससे धुले–सोलापुर हाईवे पर दहशत फैल गई। यह हादसा पाली घाट के कोलवाड़ी फाटा इलाके में हुआ, जो मंजरसुम्बा की सीमा से सटा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर के पलटते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आसपास की घासभूमि भी इसकी चपेट में आ गई। तेज़ हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है। मौके पर दमकल दलों को रवाना किया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।