Edited By Mansa Devi,Updated: 19 Oct, 2025 08:20 PM

छठ पूजा के लिए उत्तर भारत स्थित अपने घर जा रहे तीन युवकों के साथ महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार (18 अक्टूबर) देर रात एक बड़ा और दुखद हादसा हो गया। ट्रेन से नीचे गिरने के कारण दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक...
नेशनल डेस्क: छठ पूजा के लिए उत्तर भारत स्थित अपने घर जा रहे तीन युवकों के साथ महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार (18 अक्टूबर) देर रात एक बड़ा और दुखद हादसा हो गया। ट्रेन से नीचे गिरने के कारण दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे स्टेशन के पास इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायल यात्री को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रेन छूटने के तुरंत बाद हुई घटना
यह दुर्घटना देर रात उस समय हुई जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रक्सौल (बिहार) जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (Amrapali Express) नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ गई थी।
➤ सूचना: ओढ़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आकाश ने नासिक रोड रेलवे विभाग को सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन छूटने के कुछ देर बाद जेल रोड हनुमान मंदिर के पास, ढिकले नगर इलाके में तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू किया राहत कार्य
सूचना मिलते ही नासिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक माली, पुलिस कांस्टेबल भोले और अन्य पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
➤ हादसे का स्थान: भुसावल की ओर जाने वाले ट्रैक पर किमी 190/1 और 190/3 के बीच।
➤ मृतक: मौके पर 30 से 35 वर्ष की आयु के दो युवक मृत पाए गए।
➤ घायल: एक युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसे तुरंत एम्बुलेंस से जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भीड़ के कारण हादसा होने की आशंका
मृतकों और घायल यात्रियों की पहचान की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ट्रेन से गिरने के बाद हुई है।
कारण: छठ पूजा के चलते उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, जिसके कारण दरवाज़ों पर खड़े होने के दौरान यात्रियों का संतुलन बिगड़ने और ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है।