पश्चिम बंगाल में तूफान 'फनी' की आहट, PM मोदी ने की राज्यपाल से बात

Edited By vasudha,Updated: 04 May, 2019 11:05 AM

the prime minister talked to the governor about cyclone fani

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फनी के दस्तक देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से शनिवार को बात की...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फनी के दस्तक देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से शनिवार को बात की। प्रधानमंत्री ने त्रिपाठी के साथ अपनी बातचीत के दौरान इस बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराए जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 
PunjabKesari

मोदी ने ट्वीट किया कि चक्रवात फनी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता भी व्यक्त की। अधिकारियों ने बताया कि फनी तूफान के शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक देने के बाद अत्यधिक बारिश होने के साथ ही 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके चलते कम से कम आठ लोगों की मौत हुई, कच्चे मकान नष्ट होने के साथ ही कई गांव और नगर जलमग्न हो गए। 
PunjabKesari
इस तूफान से पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना के अलावा हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, कोलकाता और सुंदरवन समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों के प्रभावित होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल के बाद यह तू‍फान बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर पड़ जाएगा। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!