टंगडार में दो आतंकियों के शव कब्र से निकाले गए, अब होगा DNA

Edited By Monika Jamwal,Updated: 06 Jun, 2018 11:29 AM

two body were removed from the tomb for dna

उतर कश्मीर में सीमवर्ती कुपवाडा जिला के टंगडार इलाके में 25-26 मई की रात को मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के शवों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने कब्र से निकाला।

श्रीनगर : उतर कश्मीर में सीमवर्ती कुपवाडा जिला के टंगडार इलाके में 25-26 मई की रात को मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के शवों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने कब्र से निकाला। इन दोनो आतंकियों के परिवारों जिन्होंने दावा किया कि दोनो उनके परिवार वाले हैं और विदेशी आतंकी नहीं जिसका सुरक्षाबलों ने दावा किया था। साथ ही परिवारवालों ने शवो की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) कुपवाड़ा अंबरकर श्रीराम दीकर ने कहा कि शवों को वापस निकालने की प्रक्रिया को जिला मजस्ट्रिेट कुपवाडा से औपचारिक आदेश मिलने के बाद की गई। शवों को आज शाम को निकाला गया और उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया। 


इससे पहले दो आतंकियों मुदस्सिर अहमद भट्ट निवासी कुलगाम और शीराज अहमद शेख निवासी पुलवामा के परिवार सदस्यों ने दावा किया था कि मुठभेड़ में मारे गए पांच विदेशी आतंकियों में से दो आतंकी स्थानीय हैं। सभी पांच आतंकियों को टंगडार सेक्टर के बदवान इलाके में दफना लिया गया था। वहीं, शवों की मांग को लेकर पुलवामा में आज लगातार तीसरे दिन हिंसक झड़पें हुई। सुरक्षाबलों ने पत्थराव कर रहे लोगों को खदेडऩे के लिए आंसू गेस और पेलेट गन का इस्तेमाल किया। हुरियत कांफ्रैंस (जी) चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि परिवारों को उनके रिश्तेदारों के शवों को देने से इंकार किया जा रहा हैं। युवकों को संदग्धि परिस्थितियों में दफन किया जा रहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!