अनोखी शादी: 75 का दूल्हा, 70 की दुल्हन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Aug, 2017 05:56 PM

unique wedding 75 groom 70 bride

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के बगीचा तहसील के वकडोल गांव में आज 75 साल के दूल्हे ने 70 साल

पत्थलगाव: छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के बगीचा तहसील के वकडोल गांव में आज 75 साल के दूल्हे ने 70 साल की दुल्हन के साथ शादी की, जिसमें परिजनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आस-पास के गांव के लोग भी शामिल हुए।

बगीचा तहसील की ग्राम पंचायत बगडोल के सरपंच ललित नागेश ने आज बताया कि रतिया राम ने लगभग 2 दशक पहले अपनी पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद अपनी 2 बेटियों का विवाह किया। उसके बाद वह गांव में ही एकाकी जीवन व्यतित कर रहा था। इसी गांव में एक महिला जीवना बड़ी अपने पति की मृत्यु के बाद अकेले जीवन व्यतित कर रही थी। इसी बीच एक दूसरे की मदद करने से उनकी मित्रता बढ़ गई। उन्होंने विवाह कर एक साथ रहने के लिए अनुमति गांव के सरपंच से और गांव के लोगों से मांगी। 2 वृद्धों द्वारा विवाह कर एक साथ गुजर बसर करने की इच्छा को देख कर गांव के लोगों ने मिलजुल कर इनके विवाह का आयोजन किया। PunjabKesari

बगडोल गांव में अपने ढंग का अनोखा विवाह होने के कारण इसमें बरातियों की काफी भीड़ थी। इस शादी में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि घोड़े पर सवार 75 वर्षीय रतिया राम की बारात में उसके नाती पोतों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और पूर्व विधायक जागेश्वर राम भगत भी उपस्थित थे। इसी तरह 70 वर्षीय दुल्हन जीवना बड़ी के साथ भी उसके नाती और पोतों की लंबी कतार मौजूद थी। इन दोनों की आज वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह की रस्में संपन्न हुई और जनप्रतिनिधियों एवं गांव के लोगों ने उनकी जरूरत का ढेर सारा सामान भी भेंट किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!