Viral हो रहा है ये Video: एक ही लड़की ने दिखाए नवदुर्गा के 9 दिव्य स्वरूप, कलाकारी देख आप भी कहेंगे 'जय माता दी'

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 03:15 PM

viral video girl s amazing transformation into 9 divine forms of navdurga

नवरात्रि के पावन अवसर पर एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से पूरे सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अद्रिमा देबनाथ नामक इस कलाकार ने नवरात्रि के नौ दिनों के लिए मां दुर्गा के 9 दिव्य स्वरूपों को धारण कर एक खास रील तैयार की है जो इस समय...

नेशनल डेस्क। नवरात्रि के पावन अवसर पर एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से पूरे सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अद्रिमा देबनाथ नामक इस कलाकार ने नवरात्रि के नौ दिनों के लिए मां दुर्गा के 9 दिव्य स्वरूपों को धारण कर एक खास रील तैयार की है जो इस समय इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स उनकी क्रिएटिविटी, मेहनत और भक्ति को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

 

9 रूपों को किया जीवंत: मेहनत और कला का संगम

अद्रिमा देबनाथ का यह वायरल वीडियो कला और समर्पण का एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने हर दिन मां दुर्गा के एक नए स्वरूप को इतनी बारीकी से जीवंत किया है कि उनकी कलाकारी की हर कोई तारीफ कर रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adrima 🦋 (@aww_drima)

 

कौन हैं नवदुर्गा के 9 स्वरूप?

अद्रिमा ने जिन 9 स्वरूपों को दर्शाया है, उन्हें नवदुर्गा कहा जाता है और हर स्वरूप का अपना विशेष महत्व है:

स्वरूप देवी का नाम महत्व
पहला मां शैलपुत्री स्थिरता और शक्ति प्रदान करने वाली
दूसरा मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान, तप और अनुशासन की देवी
तीसरा मां चंद्रघंटा करुणा और साहस की प्रतीक
चौथा मां कुष्मांडा सकारात्मकता, सृजन और जीवन में संतुलन
पांचवां स्कंदमाता मातृत्व और सुरक्षा की देवी
छठा मां कात्यायनी दृढ़ता और शौर्य की प्रतीक
सातवां मां कालरात्रि बुराई का नाश करने वाली (भयंकर रूप)
आठवां मां महागौरी शांति और पवित्रता की देवी
नौवां मां सिद्धिदात्री ज्ञान और सफलता का आशीर्वाद देने वाली

 

नेटिजन्स ने जमकर की तारीफ

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने अद्रिमा की मेकअप स्किल्स और डेडिकेशन की जमकर तारीफ की है।

  • एक यूजर ने लिखा, "आपकी मेहनत और खूबसूरती साफ झलक रही है।"

  • दूसरे ने कमेंट किया, "डेडिकेशन और क्रिएटिविटी नेक्स्ट लेवल है।"

  • इसके अलावा कमेंट सेक्शन लगातार 'जय माता दी' जैसे भक्ति भरे नारों से गूंज रहा है जो दिखाता है कि लोगों को उनका यह प्रयास कितना पसंद आया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!