Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Jul, 2023 09:14 PM

कोलकाता जा रहा ‘विस्तार' एयरलाइन के एक विमान में रास्ते में तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद यह शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।
नेशनल डेस्क: कोलकाता जा रहा ‘विस्तार' एयरलाइन के एक विमान में रास्ते में तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद यह शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या ‘यूके 707' के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। ‘विस्तार' के एक प्रवक्ता ने बयान में बताया, “ सात जुलाई 2023 को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली विस्तार उड़ान संख्या ‘यूके 707' के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी का पता चला।
दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, एहतियाती कदम उठाते हुए, विमान के पायलट ने उड़ान को वापस ले जाने का फैसला किया तथा विमान को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया।” सूत्रों ने बताया कि विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उसे उतारा गया।
प्रवक्ता ने कहा कि विमान की जरूरी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया, “एक वैकल्पिक विमान का फौरन इंजताम किया गया जो सभी यात्रियों को उसमें बैठाने के बाद रवाना होगा। संबंधित टीम जरूरी व्यवस्थाएं कर उपभोक्ताओं की असुविधा को कम करने के लिए सभी कोशिशें कर रही है।”