तैयार रहिए! फिर बदलने वाला है मौसम का मूड, अगले 24 घंटे में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेगी आफत

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 09:21 AM

weather alert of strong winds and heavy rain in the next 24 hours

उत्तर प्रदेश में मानसून अभी विदा लेने को तैयार नहीं है। पिछले कुछ दिनों से लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम पलटेगा और कई जिलों...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मानसून अभी विदा लेने को तैयार नहीं है। पिछले कुछ दिनों से लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम पलटेगा और कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

उमस के बाद मिलेगी राहत

पिछले तीन-चार दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। गर्मी और उमस ने लोगों को काफी परेशान किया लेकिन अब मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान राहत लेकर आया है। शनिवार रात को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई और अब आने वाले दिनों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: आज लगेगा साल का आखिरी और खूनी चंद्र ग्रहण, इतने बजे दिखेगा ब्लड मून, जान लें यह जरुरी बातें

PunjabKesari

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने 7 सितंबर के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर शामिल हैं।

PunjabKesari

लोगों और किसानों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान घरों से बाहर न निकलें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयार फसलों और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रख लें ताकि बारिश से नुकसान न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!