WhatsApp में अचानक दिखेगा नया ऑप्शन, अब एक टैप में बदल जाएगा इस्तेमाल का तरीका, होगा बड़ा कमाल

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 12:05 PM

whatsapp s big bang now you can become a beta tester from within the app

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी फीचर लाने की तैयारी कर ली है। अब आपको वॉट्सऐप के नए और आने वाले फीचर्स (Upcoming Features) को आज़माने के लिए गूगल प्ले स्टोर के चक्कर नहीं काटने होंगे। वॉट्सऐप ऐप के...

WhatsApp New Feature : दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी फीचर लाने की तैयारी कर ली है। अब आपको वॉट्सऐप के नए और आने वाले फीचर्स (Upcoming Features) को आज़माने के लिए गूगल प्ले स्टोर के चक्कर नहीं काटने होंगे। वॉट्सऐप ऐप के अंदर ही एक ऐसा टॉगल बटन देने जा रहा है जिससे आप अपनी मर्जी से बीटा प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे और जब चाहें बाहर भी निकल सकेंगे।

PunjabKesari

क्या है यह नया बीटा टॉगल फीचर?

वॉट्सऐप के अपडेट्स पर नज़र रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo के अनुसार ऐप की सेटिंग्स में एक नया विकल्प जोड़ा जा रहा है। यूजर्स को ऐप के अंदर एक बटन मिलेगा। इसे 'On' करते ही आप बीटा टेस्टर बन जाएंगे और कंपनी के गुप्त फीचर्स का एक्सेस पा सकेंगे। अगर बीटा वर्जन इस्तेमाल करते समय आपका ऐप क्रैश होता है या आपको कोई दिक्कत आती है तो आप उसी बटन को 'Off' करके तुरंत स्टेबल (सामान्य) वर्जन पर लौट सकते हैं।

PunjabKesari

अब तक कैसे काम करता था बीटा प्रोग्राम?

वर्तमान में बीटा टेस्टर बनने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल और सीमित है। पहले प्ले स्टोर पर बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना पड़ता था जहां अक्सर सीटें फुल रहती थीं। यूजर्स को ऐप से बाहर जाकर टेस्टिंग के लिए रजिस्टर करना होता था। एक बार बीटा टेस्टर बनने के बाद सामान्य वर्जन पर लौटना थोड़ा सिरदर्द भरा काम होता था।

PunjabKesari

इस फीचर से यूजर्स को क्या फायदा होगा?

यह नया अपडेट वॉट्सऐप के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। जो लोग नई तकनीक और फीचर्स के शौकीन हैं वे सबसे पहले उन्हें आज़मा सकेंगे। अगर कोई नया फीचर पसंद नहीं आता या ऐप धीमा हो जाता है तो यूजर के पास उसे तुरंत बंद करने की शक्ति होगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा न केवल नए लोगों के लिए होगी बल्कि मौजूदा बीटा टेस्टर्स को भी ऐप के अंदर से ही अपना प्रोग्राम मैनेज करने की आजादी देगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!