जब वाजपेयी ने साउथ ब्लॉक में नेहरू की तस्वीर फिर लगवाई

Edited By Yaspal,Updated: 17 Aug, 2018 12:30 AM

when vajpayee took nehru s portrait in south block

यह 70 के दशक के अंत की बात है जब साउथ ब्लॉक से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र गायब हो गया लेकिन बाद में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप से इसे फिर से लगाया गया।

नई दिल्लीः यह 70 के दशक के अंत की बात है जब साउथ ब्लॉक से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र गायब हो गया लेकिन बाद में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप से इसे फिर से लगाया गया।

PunjabKesari

वाजपेयी ने इस बात का जिक्र संसद में अपने एक बयान के दौरान किया था और दूसरों द्वारा की जाने वाली आलोचना को स्वीकार करने की उनकी क्षमता की सराहना भी की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था, ‘‘कांग्रेस के मित्र हो सकता है इस पर विश्वास न करें लेकिन नेहरू का एक चित्र साउथ ब्लॉक में लटका होगा। मैं जब भी वहां से जाउंगा उसे देखूंगा।’’

PunjabKesari

वाजपेयी ने यह भी कहा कि नेहरूजी के साथ संसद में बहस होती रहती थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘‘उस समय मैं नया था और सदन में पीछे बैठता था। कई बार बोलने का मौका हासिल करने के लिये मुझे बहिर्गमन भी करना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब मैंने अपने लिये एक जगह बना ली और आगे आ गया। और जब मैं विदेश मंत्री बना, मैंने देखा कि वह चित्र गैलरी से गायब है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा,‘‘मैंने तब पूछा कि वह (चित्र) कहां गया? मुझे कोई जवाब नहीं मिला। उस चित्र को फिर से वहां लगा दिया गया।’’ उनके इस बयान का सदन में मौजूद लोगों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!