करंट के लिए कैसे बांधना है? बहुत धीरे सांस ले रहा..देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने पति को तड़पा-तड़पा कर मार डाला, Instagram चैट से खुला राज

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 05:49 PM

wife killed husband delhi om vihar phase 1 dwarka delhi

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के ओम विहार फेस-1 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति की संदिग्ध मौत की असलियत चौंकाने वाली निकली। 35 वर्षीय करण देव की मौत पहले ‘करंट लगने’ की वजह से हुई बताई गई, लेकिन जब उसके परिवार को मोबाइल चैट के जरिये उसकी...

नई दिल्ली:  दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या की साजिश इतनी ठंडे दिमाग से रची गई कि आरोपियों ने उसका पूरा खाका इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए तैयार किया।

हत्या की रात पति को नींद की गोलियां दी गईं, फिर जब वह नहीं मरा, तो उसे बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस साजिश में देवर के पिता (यानि ससुर) की भी भूमिका सामने आई है, जो हत्या को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। 

कौन थे करण देव?
35 वर्षीय करण देव, दिल्ली के उत्तम नगर स्थित ओम विहार फेस-1 में अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ रहते थे। एक साधारण नौकरी करने वाले करण को अंदाज़ा तक नहीं था कि उनकी पत्नी और चचेरा देवर उनके खिलाफ खतरनाक योजना बना रहे हैं।

देवर-भाभी का दो साल पुराना रिश्ता
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुष्मिता और उसके चचेरे देवर राहुल देव के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। यह रिश्ता करण के लिए अज्ञात था। लेकिन दोनों को एक साथ रहने के लिए करण को रास्ते से हटाना जरूरी लगने लगा। इसी वजह से उन्होंने करण की हत्या की साजिश रची।

Instagram बना क्राइम का हथियार
हत्या से पहले की रात, सुष्मिता और राहुल ने इंस्टाग्राम चैट पर मिनट-दर-मिनट योजना बनाई। चैट से साफ है कि सुष्मिता ने पहले करण को खाने में 20 से ज्यादा नींद की गोलियां दीं, लेकिन जब उससे मौत नहीं हुई तो वो परेशान हो गई। चैट में राहुल से सलाह मांगती है कि क्या करें?

कुछ बातचीत इस प्रकार थी:

सुष्मिता: “4 बजे कर देखते हैं, तब तक मैं सो रही हूं।”

राहुल: “3 बजे तक आ जाऊंगा, घर की गली में हूं।”

सुष्मिता: “करंट के लिए कैसे बांधना है? बहुत धीरे सांस ले रहा है, चींटी काटी तो हिला।”

राहुल: “जितनी दवा बची है सब दे दो। फिर बिजली का झटका ही देते हैं।”

राहुल का जवाब साफ इशारा करता है कि वे किसी भी हाल में करण को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे।

हत्या का क्रूर तरीका: गोलियों से शुरू, करंट से खत्म
सुष्मिता ने पहले अपने पति को जान से मारने के लिए उसे दही में मिलाकर नींद की गोलियां दीं। जब करण बेहोश नहीं हुआ, तब राहुल ने उसे और गोलियां देने को कहा। जब इससे भी असर नहीं हुआ तो उन्होंने प्लान ‘B’ अपनाया — बिजली का झटका देने का। राहुल ने घर के गेट तक पहुंचकर संदेश दिया, और फिर अंदर आकर सुष्मिता की मदद से करण को करंट दिया गया। इससे करण की मौत हो गई।

  साजिश के बाद गढ़ा गया झूठ
हत्या के बाद सुष्मिता ने तुरंत यह झूठ फैलाया कि करण को बिजली का करंट लग गया है। उसने घरवालों को भी यकीन दिला दिया कि यह एक हादसा था, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी कहानी में संदेह पैदा हो गया।

सबसे हैरानी की बात ये है कि राहुल के पिता, यानी सुष्मिता के ससुर, भी इस हत्या को छिपाने में शामिल थे। उन्होंने पोस्टमार्टम रुकवाने की कोशिश की ताकि यह साबित न हो सके कि करण की मौत एक सुनियोजित हत्या थी।

  प्रेम ही नहीं, संपत्ति भी थी वजह
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हत्या का कारण केवल प्रेम प्रसंग नहीं था, बल्कि करण की संपत्ति पर कब्जा करना भी इस क्रूर योजना के पीछे एक अहम कारण था। करण के नाम पर अच्छी खासी जायदाद थी, जिसे हड़पने के लिए यह घिनौनी साजिश रची गई। 

तीनों गिरफ्तार, केस में कई खुलासे बाकी
पुलिस ने सुष्मिता, राहुल और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या, आपराधिक साजिश, और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इंस्टाग्राम चैट को पुलिस ने डिजिटल सबूत के रूप में जब्त किया है, और कहा है कि यही चैट इस केस का सबसे बड़ा खुलासा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!