रात को सोया फिर सुबह उठा ही नहीं... जूते में छिपे सांप के डसने से शख्स की हुई मौत

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 12:48 PM

young man died after being bitten by a snake hidden in his shoe

बेंगलुरु ग्रामीण को इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 41 वर्षीय मंजू प्रकाश की मौत एक जूते के कारण हो गई। दरअसल, मंजू जिस जूते को पहनने जा रहे थे, उसी के अंदर जहरीला सांप छिपा था। जैसे ही उन्होंने जूता पहना, सांप ने उन्हें डस लिया...

नेशनल डेस्क : बेंगलुरु ग्रामीण को इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 41 वर्षीय मंजू प्रकाश की मौत एक जूते के कारण हो गई। दरअसल, मंजू जिस जूते को पहनने जा रहे थे, उसी के अंदर जहरीला सांप छिपा था। जैसे ही उन्होंने जूता पहना, सांप ने उन्हें डस लिया और धीरे-धीरे जहर पूरे शरीर में फैल गया। रातभर में ही मंजू ने दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

मंजू देर शाम रोज़ की तरह अपने काम से घर लौटे थे। थोड़ी देर बाद उन्हें बाहर जाना था, तो उन्होंने जूता पहना। उसी समय जूते के अंदर बैठे सांप ने उन्हें डस लिया। चूंकि सांप जूते में दबा हुआ था, उसने बचाव में काट लिया। मंजू को शुरू में हल्का दर्द या जलन महसूस हुई होगी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और सामान्य समझकर सो गए। रात के दौरान जहर धीरे-धीरे फैलता रहा और नींद में ही उनकी मौत हो गई।

दोस्त में जूते में देखा सांप

सुबह जब मंजू का एक दोस्त उनसे मिलने पहुंचा, तो उसने उनके जूते में सांप देखा। यह देखकर वह घबरा गया और तुरंत परिवारवालों को बुलाया। परिजन जब मंजू के कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें बेसुध पाया। हिलाने-डुलाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो सबको समझ आ गया कि बड़ा हादसा हो चुका है।

मौके पर पहुंची पुलिस

परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में इसे अप्राकृतिक मृत्यु बताया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जूते में छिपा सांप कौन सी प्रजाति का था और उसका जहर कितना खतरनाक था। डॉक्टरों का कहना है कि सांप के काटने के बाद यदि समय रहते इलाज मिल जाए तो जान बच सकती है। लेकिन मंजू ने ध्यान ही नहीं दिया, जिससे जहर रातभर में फैल गया और मौत हो गई।

गांव में फैली दहशत

इस घटना से मंजू का परिवार गहरे सदमे में है। एक दिन पहले तक हंसते-बोलते मंजू अब इस दुनिया में नहीं रहे। गांव के लोग भी इस हादसे से डरे हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहली बार सुना है कि जूते में छिपे सांप ने किसी की जान ले ली।

विशेषज्ञों की चेतावनी

वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, बरसात और गर्मियों में सांप अक्सर घरों में घुस जाते हैं। वे अंधेरे और नमी वाली जगहों में छिपना पसंद करते हैं। जूते, लकड़ी के ढेर, बिस्तर के नीचे या अलमारी के कोनों में वे आसानी से छिप जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोग अक्सर जूते पहनने से पहले उन्हें झाड़ते हैं। यह छोटी-सी आदत कई बार बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती है। साथ ही अगर किसी को शक भी हो कि सांप ने काटा है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। घरेलू नुस्खों या झाड़-फूंक में समय गंवाना खतरनाक हो सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!