Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Oct, 2025 12:38 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था इन दिनों अपने करियर से ज्यादा सोशल मीडिया पर मिल रहे भद्दे और अश्लील कमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं। लगातार मिल रहे आपत्तिजनक कमेंट्स से परेशान होकर जरीन खान...
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से इंडस्ट्री में कदम रखा था इन दिनों अपने करियर से ज्यादा सोशल मीडिया पर मिल रहे भद्दे और अश्लील कमेंट्स को लेकर चर्चा में हैं। लगातार मिल रहे आपत्तिजनक कमेंट्स से परेशान होकर जरीन खान ने सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर यूजर्स को खरी-खरी सुनाई और अपनी चिंता जाहिर की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हर पोस्ट पर इतने चौंकाने वाले कमेंट्स आ रहे हैं जिन्हें पढ़कर वह भी हैरान हैं।
कमेंट सेक्शन बना 'अश्लील अड्डा'
जरीन खान ने अपने वीडियो में कुछ खास तरह के कमेंट्स को उजागर किया जो उन्हें लगातार मिल रहे हैं: जरीन ने बताया कि कोई यूजर लिख रहा है कि 'सर्विस उपलब्ध है (Service is available)' तो कोई पूछ रहा है, 'बॉयफ्रेंड चाहिए, घर पर अकेली हो?' उन्होंने कहा कि कमेंट सेक्शन में लगातार पानी और पीचीज (Peaches) के इमोजी भेजे जा रहे हैं। कुछ तो 'गीला' जैसी ओछी बातें भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ कमेंट्स इतने गंदे हैं कि उन्हें सार्वजनिक रूप से बताया भी नहीं जा सकता है।
'क्या ये सच में ऐसे लोग हैं?'
वीडियो में जरीन खान ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए फैंस से सीधा सवाल पूछा, "सभी को हेल्लो। तो आप लोगों के साथ भी ये हो रहा है क्या कि जैसे ही कुछ पोस्ट करो तो लगातार कमेंट्स आने शुरू हो जाते हैं? इंस्टाग्राम पर ये क्यों हो रहा है? ये सच में मुझे परेशान कर रहा है।" जरीन खान ने आगे कहा कि ये कमेंट्स सिर्फ खुश या उदास पोस्ट पर नहीं बल्कि किसी की मौत या अंतिम संस्कार की पोस्ट पर भी आ रहे हैं जिससे साफ होता है कि ये लोग किसी भी मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं।

फैंस का सपोर्ट
जरीन खान की चिंता को देखकर उनके कई फैंस समर्थन में आए। एक यूजर ने उन्हें ऐसे भद्दे मैसेज को इग्नोर करने और ब्लॉक करने की सलाह दी। वहीं कई फैंस ने सहमति जताते हुए लिखा कि उनके साथ भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही होता है। एक अन्य शख्स ने लिखा कि "हर किसी के साथ ये होता है। बस ऐसी बातों को इग्नोर करना ही एक रास्ता है।"