भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मैच जापान के साथ 2-2 से ड्रा

Edited By ,Updated: 13 Aug, 2016 09:14 AM

indian women s hockey team lost the first game 2 2 draw with japan

ओलंपिक में 36 वर्ष के बाद खेलने उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दो गोल से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुये...

रियो डि जेनेरो: ओलंपिक में 36 वर्ष के बाद खेलने उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दो गोल से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुये जापान के साथ 2-2 से ड्रा खेला। भारत की ओर से रानी रामपाल और लिलिमा मिंज ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल किया जबकि एमी निशिकोरी और मिए नाकाशिमा ने जापान की ओर से पहले हाफ में गोल किये। निशिकोरी का यह पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था। भारतीय महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये कमाल का खेल दिखाया। भारतीय टीम को मुकाबले में चार पेनल्टी कॉर्नर मिले। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले ड्रा रहे थे। 
 
भारत की दीवार गोलकीपर सविता ने मुकाबले में जापानी खिलाडिय़ों के मंसूबे पूरे नहीं होने दिये। सविता ने पहले हाफ में भले ही दो गोल दिये लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने कई शानदार बचाव किये। जापान ने पहले हाफ में ही 2-0 की शानदार बढ़त हासिल कर ली थी। निशिकोरी ने 15वें मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई और फिर 28वें मिनट में नाकाशिमा ने गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया।  
 
इसके बाद लगने लगा था कि भारतीय महिला टीम की ओलंपिक में हार से शुरुआत होगी लेकिन सुशीला चानू के नेतृत्व में भारतीय टीम ने गजब की वापसी की। रानी रामपाल ने 31वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-2 किया और फिर 40वें मिनट में लिलिमा ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। भारतीय महिलाओं ने आखिरी क्षणों में गजब का डिफेंस भी दिखाया लेकिन जीत का मौका भी गंवाया। भारत के पास अंतिम मिनट में जीत हासिल करने का मौका था लेकिन यह मौका उसके हाथ से निकल गया। मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। भारत के लिये खुशी की बात यही रही कि 36 साल बाद ओलंपिक में उतरी महिला टीम ने कम से कम एक अंक के साथ शुरुआत की। भारत का अगला मुकाबला ब्रिटेन से होना है जो बेहद कड़ा होने की उम्मीद है।  
 
IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!