विक्रांत विश्वविद्यालय में आयोजित 33वां क्वालिटी कन्वेंशन 90 टीमों ने पेश की केस स्टडी

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 04:40 PM

33rd quality convention held at vikrant university 90 teams presented case stud

विक्रांत विश्वविद्यालय ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) इंदौर चैप्टर द्वारा 33वां क्वालिटी कन्वेंशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर देशभर से लगभग 90 टीमों ने अपने कार्यस्थल पर किये गए नवाचारों और सुधारों की केस स्टडी प्रस्तुत की।

विक्रांत विश्वविद्यालय ग्वालियर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) इंदौर चैप्टर द्वारा 33वां क्वालिटी कन्वेंशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर देशभर से लगभग 90 टीमों ने अपने कार्यस्थल पर किये गए नवाचारों और सुधारों की केस स्टडी प्रस्तुत की।

इस कन्वेंशन में अमूल, एस्कॉर्ट्स, जेके टायर, सूर्य रोशनी, बाल्को रायपुर, गेल इंडिया दिल्ली, टाटा मोटर्स लखनऊ, सनबीम स्कूल, विक्रांत विश्वविद्यालय सहित कई प्रमुख संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। कुल मिलाकर 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया।

सभी केस स्टडी का मूल्यांकन स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज श्रेणी में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेश्वर सिंह सावंत रहे। इस अवसर पर विक्रांत विश्वविद्यालय के चांसलर पुरुषोत्तम अग्रवाल, कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह, QCFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. बिंदल, सीईओ थॉमस मैथ्यू तथा इंदौर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. राजेश्वर सावंत भी उपस्थित रहे।

कन्वेंशन का उद्देश्य उद्योग, शिक्षा और सेवा के क्षेत्रों में कार्यरत टीमों द्वारा अपनाये गए गुणवत्ता सुधार उपायों और नवाचारों को साझा करना था। यह मंच प्रतिभागियों को सीखने और विचार–विनिमय का अवसर प्रदान करता है।

वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश अधिनियम क्रमांक 25 के तहत स्थापित विक्रांत विश्वविद्यालय वर्तमान में ग्वालियर के चितौरा रोड पर स्थित है। विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, प्रबंधन एवं वाणिज्य, विधि, कृषि, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मानविकी, प्राकृतिक एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, कला एवं डिज़ाइन, पुस्तकालय विज्ञान और पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विद्यालय संचालित हैं।

प्रमुख पहल और उपलब्धियाँ:
● विश्वविद्यालय द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (MUN) जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के छात्र सम्मेलन आयोजित किये गये हैं।
● अंतरराष्ट्रीय सहयोग: मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी (दुबई), यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबो सहित कई विदेशी संस्थानों से शैक्षणिक समझौते।
● छात्र सहायता: प्रतिभा आधारित छात्रवृत्ति और करियर मार्गदर्शन योजनाएँ।
● नवीन कार्यक्रम: उद्योगोन्मुख डिप्लोमा और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की शुरुआत।

विक्रांत विश्वविद्यालय के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौर ने कहा:
“हमारे लिए यह गर्व की बात है कि इतने प्रतिष्ठित उद्योग एवं शैक्षणिक संस्थानों की टीमें एक मंच पर आईं और अपने अनुभव साझा किये। ऐसे आयोजनों से छात्रों और पेशेवरों को गुणवत्ता सुधार की व्यावहारिक समझ मिलती है और यह प्रदेश में उद्योग–शिक्षा सहयोग को और मज़बूत बनाता है।”

विक्रांत विश्वविद्यालय के बारे में:
विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत की एक निजी विश्वविद्यालय है, जो 2022 में स्थापित हुआ। विश्वविद्यालय का उद्देश्य उच्च शिक्षा को कौशल विकास, नवाचार और वैश्विक exposure से जोड़ना है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!