Daily horoscope : आज बड़े लाभ के साथ होगा इन राशियों के दिन का शुभारंभ
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Dec, 2025 07:36 AM

मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है,
मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मन भी अशांत-डिस्टर्ब सा रहेगा।
वृष: सुदृढ़ सितारे के कारण आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।
मिथुन: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर पाॅजिटिव रिजल्ट मिलने की आशा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
कर्क : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, किसी सज्जन-मित्र के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।
तुला: चूंकि सितारा उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए किसी भी इंपोर्टैन्ट काम को हाथ में न लेना सही रहेगा।
वृश्चिक : व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी कामों में भी कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।
धनु : राज दरबार में जाने पर कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे, भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।
मकर : धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, तेज-प्रभाव दबदबा बना रहेगा, कामकाजी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी।
कुंभ: सेहत की संभाल रखें, खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।