फाउंडेशन ने किया कौमी तालिमी अवार्ड का आयोजन

Edited By Updated: 03 Feb, 2025 06:45 PM

foundation organizes qaumi talimi award

फाउंडेशन ने किया कौमी तालिमी अवार्ड का आयोजन

चंडीगढ़, 3 फरवरी: (अर्चना सेठी) पसमांदा विकास फाउंडेशन (पीवीएफ) ने नई दिल्ली के अब्दुर्रहमान ऑडिटोरियम, इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोदी रोड में एक सफल कौमी तालिमी अवार्ड और शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग शामिल हुए।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य मदरसा और आधुनिक शिक्षा के बीच की खाई को पाटना, महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करना, कानूनी सहायता प्रदान करना और समुदाय के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को विकसित करना था।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर को संबोधित किया, जबकि हजरत मौलाना मुर्तजा कासमी, शेखुल कुर्रा, मदरसा उलूम, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 

पसमांदा विकास फाउंडेशन के निदेशक एमडी मेराज रयीन ने कहा, "इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को मदरसा में आधुनिक शिक्षा अपनाने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है।"

 

सम्मान और पुरस्कार

कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:

- मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार: मुफस्सिर-ए-कुरान मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन कासमी नक्शबंदी
- हाकिमुल इस्लाम पुरस्कार: जनाब कारी फरमान कासमी साहब
- कय्यूम अंसारी पुरस्कार: डॉ. आयुब रैन
- गुलाम सरवर पुरस्कार: डॉ. एमडी शाहनवाज हाशमी
- शहीद अब्दुल हमीद पुरस्कार: आफताब आलम अंसारी
- असीम बिहारी पुरस्कार: आजिम अहमद

 

कार्यक्रम में हजरत मौलाना कारी अंसारुल हक मजहरी द्वारा कुरान की तिलावत और हाफिज शाहदाब, दिल्ली द्वारा नते-ए-नबी का आयोजन किया गया। मुफ्ती वसीम अक्रम कासमी साहब, अध्यक्ष, मजलिस उलेमा, पीवीएफ ने स्वागत भाषण दिया, जबकि एमडी मेराज रयीन, निदेशक, पीवीएफ ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!