'कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में'...जनसभा में बोले राजस्थान के CM गहलोत

Edited By Pardeep,Updated: 05 Nov, 2023 05:55 AM

welfare schemes of congress government are discussed in the entire country

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर जन कल्याण की 'सात गारंटियों' को लागू किया...

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर जन कल्याण की 'सात गारंटियों' को लागू किया जाएगा। मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि वह ईडी के माध्‍यम से चुनाव जीतना चाहती है। 

अजमेर के किशनगढ़ में 'कांग्रेस गारंटी संवाद' के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना कांग्रेस का ध्येय है। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने सात गारंटी जनता को दी हैं, जिनमें माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए देने, सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप एवं टेबलेट प्रदान करने, प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने, विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शामिल है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के संबंध में कानून पारित किया जाएगा ताकि ओपीएस भविष्य में भी जारी रह सके। गौ सेवा को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ विपक्ष केवल गौ सेवा की बातें करता है जबकि हमने सच्चे अर्थों में गौ सेवा की है।'' 

उन्होंने कहा, ''भाजपा की पिछली सरकार ने अपने पांच साल में सिर्फ 500 करोड़ रुपए गौशालाओं को दिए, जबकि हमने गौशालाओं को 3000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया। वहीं माण्डल (भीलवाड़ा) में जनसभा में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग हो रहा है। आधिकारिक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि राजस्थान में आज भाजपा, कांग्रेस से काफी पीछे हैं इसलिए कांग्रेस के विरूद्ध (ईडी) का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है। अपनी सात गारंटियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘‘उनमें जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दम नहीं है।'' 

गहलोत ने कहा कि राज्य में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह कभी पेपरलीक तो कभी कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस को बदनाम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पेपरलीक के अपराधियों के लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया तथा राज्य सरकार ने कन्हैयालाल के बेटों को नौकरी दी है और 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। 

गहलोत ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारे जब एक अन्य मामले में थाने में पकड़े गए थे तो भाजपा के नेताओं ने उन्हें छुड़ाने के लिए सिफारिश की थी। गहलोत ने लोगों से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन छह नवंबर तक किए जा सकते हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!