चौरसिया अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 19 वें भारतीय गोल्फर बनेंगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 05:15 PM

19th indian golfer to get chaurasia arjuna award

भारत का मेजर कहे जाने वाले इंडियन ओपन को पिछले दो वर्षों में लगातार जीत चुके कोलकाता के एसएसपी चौरसिया प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्का

नई दिल्ली: भारत का मेजर कहे जाने वाले इंडियन ओपन को पिछले दो वर्षों में लगातार जीत चुके कोलकाता के एसएसपी चौरसिया प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 19 वें भारतीय गोल्फर बनेंगे।  खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरसकार के लिए 17 नामों की पुष्टि कर दी है जिनमें गोल्फर चौरसिया भी शामिल हैं। यूरोपियन टूर पर चार सहित कुल छह अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके चौरसिया को खेल मंत्रालय की तरफ से पुष्टि का ईमेल मिल चुका है।

एशियन टूर आर्डर आफ मेरिट में दूसरे स्थान पर मौजूद चौरसिया 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से यह सम्मान ग्रहण करेंगे। चौरसिया अर्जुन अवार्डी बनने वाले 19 वें भारतीय गोल्फर और प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई) के 10 वें सदस्य बनेंगे। अर्जुन पुरस्कार जीत चुके पीजीटीआई के अन्य सदस्यों में अली शेर (1991), अमित लूथरा (1996), हरमीत कहलों (1997), जीव मिल्खा सिंह (1999), शिव कपूर (2002), ज्योति रंधावा (2004), अर्जुन अटवाल (2007), गगनजीत भुल्लर (2013) और अनिर्बाण लाहिड़ी (2014) शामिल है।

कोलकाता के चौरसिया ने 2016 के रियो ओलंपिक और इसी साल गोल्फ विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2016 में ही यूरेशिया कप में टीम एशिया के सदस्य रहे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!