Edited By ,Updated: 26 Jun, 2015 09:27 AM

बंगलादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में मिली 77 रनों की जीत के बाद भारत के खिलाड़ियों..
नई दिल्ली: बंगलादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में मिली 77 रनों की जीत के बाद भारत के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन लगातार पहले दो मैच हारने के कारण भारत के हाथ से सीरीज निकल चुकी थी।
वहीं इन तीनों मैचों के दौरान बांग्लादेश के नौजवान खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ूर रहमान जिन्होंने अभी क्रिकेट के करियर पर कदम रखा ही है और आते ही भारतीयों खिलाड़ियों को करारी मात दी। उन्होंने इस एकदिवसीय सीरीज में तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और रोहित शर्मा को आउट किया और तो और इसके साथ वह भारत के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में मैन अॉफ द मैच भी रहे। दूसरे मैच की मैच अॉफ द सीरीज भी अपने नाम की और इस सीरीज के हीरो बन गए। इसी के साथ हम कह सकते है कि अपने करियर में कदम रखते ही अपने नाम इन उपलब्धियों को जोड़ना बहुत ही मायने रखता है।