दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अगले दो दिन में काफी सुधार की संभावना : सफर

Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Oct, 2020 03:45 PM

pti state story

नयी दिल्ली,30 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार होने की संभावना है।

नयी दिल्ली,30 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार होने की संभावना है।
केन्द्र सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ‘सफर’ के अनुसार, दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 के संकेंद्रण में पराली जलाने की हिस्सेदारी शुक्रवार को 19 प्रतिशत रही।

पड़ोसी राज्यों में खेतों में आग लगने की मामले बुधवार को 2,912 थे जो बृहस्पतिवार को घट कर 1,143 हो गए।

इसने बताया कि दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ है और यह ‘बेहद खराब’ की श्रेणी के नजदीक बना हुआ है।
सफर के अनुसार वायु की गति बढ़ने और इससे वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।

इसके अनुसार एक नवंबर तक काफी सुधार होने का अनुमान है और वायु गुणवत्ता के ‘खराब’’ की श्रेणी में आने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे एक्यूआई 380 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 395 रहा। यह बुधवार को 297, मंगलवार को 312, सोमवार को 353 और रविवार को 349 था।
शादीपुर (417), पटपड़गंज (406), बवाना (447) और मुंडका (427) समेत कई निगरानी स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी वायु गुणवत्ता खराब रही। गौतमबुद्ध नगर में एक्यूआई 386, फरीदाबाद में एक्यूआई 346, गाजियाबाद में एक्यूआई 378, इंदिरापुरम में 384,बल्लभगढ़ में 348, मेरठ में 300, बागपत में 378, बहादुरगढ़ में 348, गुरूग्राम में 372 और भिवानी में एक्यूआई 332 दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!