उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की सराहना की

Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Jan, 2021 11:31 PM

pti state story

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह दिन देश की जनता याद रखेगी और रिकॉर्ड समय में टीके विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं।

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह दिन देश की जनता याद रखेगी और रिकॉर्ड समय में टीके विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अभियान के शुभारंभ पर अपने भाषण में भावुक हो गए और उन्होंने अग्रिम कर्मियों के बलिदानों की चर्चा करते हुए कहा कि उनमें से कई ने इस संक्रमण से जान गंवा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा टीकाकरण अभियान मानवीय चिंता से प्रेरित है, जिन्हें सबसे अधिक जोखिम है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अभियान को लेकर कहा, ‘‘विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है तथा यह विश्वपटल पर एक नए आत्मनिर्भर भारत का उदय है।’’ उपराष्ट्रपति ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ आज के दिन को देश की जनता याद रखेगी। कोविड-19 महामारी को रोकने की लड़ाई में भारत ने एक नए पड़ाव को पार कर इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी टीका वितरण प्रक्रिया शुरू की है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।’’ नायडू ने कहा, ‘‘ रिकॉर्ड समय में विशेष गति से टीके विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिकों को भी हार्दिक बधाई।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि दुनिया में कुछ देशों में ही सार्स-कोव-2 के टीके बनाए जा रहे हैं, ऐसे में हम सभी को गर्व है कि भारत सफलतापूर्वक स्वदेशी टीका आगे लाया है।’’ गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है।’’
उन्होंने कहा कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पाई है।

शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक हैं।’’
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट में कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व पर गर्व करता है, जिसकी कोविड-19 के खिलाफ भारत के संघर्ष में अहम भूमिका रही है।

उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए भारत को बधाई ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना के ख़िलाफ़ भारत का स्वदेशी टीका तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की भूमिका रही है, उनका सारा देश अभिनंदन करता है। जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी, उसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘ हमारे देश के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और अग्रिम मोर्चे के अन्य कर्मियों, जिन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ जंग छेड़ी, उन्हें अब वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले चरण में तीस करोड़ लोगों तक टीकाकरण अभियान पहुँचेगा। निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।’’
विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘अविस्मरणीय ऐतिहासिक दिन! कोरोना के ख़िलाफ़ भारत में बने टीके के साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आरम्भ। आत्मनिर्भर भारत की विजय।’’ महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि लोकहित में आज से समस्त देश में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो चुका है। इस निर्णायक लड़ाई में अमेठी भी देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए पूर्णतः तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जनकल्याण की दिशा में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के रूप में इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद।’’
यूनिसेफ इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत में आज विशाल टीकाकरण अभियान प्रारंभ, देश के लिए एक बड़ा पल।’’
महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से तुलना करते हुए कहा कि कई उतार चढ़ाव आए लेकिन अग्रिम योद्धाओं ने अपने ऊपर संकट लेकिर सुनिश्चित किया कि टीम नहीं बिखरे।
इस बीच, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘‘ दुनिया में सबसे बड़ा कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू होने को लेकर भारत और श्री नरेन् द्रमोदी जी के लिए सफलता की कामना करता हूं। इस बात से मुझे बड़ा गर्व है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा है.....।’’
कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की।

अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सबसे बड़ा टीकाकरण। सभी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।’’
फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने टीकाकरण की शुरुआत को बड़ा दिन बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी स्वास्थ्यकर्मियों और वैज्ञानिकों का आभार।’’
अभिनेता कुणाल कपूर ने भी वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा, ‘‘अथक काम किया और हमारे लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को चलाना संभव बनाया।’’
अभिनेत्री निमरत कौर ने उम्मीद जताई कि टीकाकरण अभियान सुगमता से चलेगा और सफल होगा।

फिल्मकार अशोक पंडित, बांग्ला अभिनेता परमब्रत चटर्जी, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर आदि ने भी वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

गुजरात में पहला टीका लेने वाले बाल चिकित्सक और कोरोना वायरस पर राज्य सरकार के कार्यबल के सदस्य नवीन ठाकर ने कहा, ‘‘ यह अंतिम जंग की शुरुआत है।’’
तमिलनाडु सरकारी डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ़ के सेंथिल ने कहा, ‘‘ हमने कोरोना वायरस के चलते पीड़ा, दर्द और मौतें देखीं। हम 10 महीने से टीके का इंतजार कर रहे थे और यह हमारी उम्मीदों से पहले आ गया।’’
हैदराबाद के गांधी अस्पताल में टीका लेने वाली महिला सफाईकर्मी एस कृष्णम्मा ने कहा कि पहले उन्हें शंका थी लेकिन अब उन्हें अस्पतल प्रशासन ने आश्वस्त किया है।
कोलकाता में सरकारी अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजा चौधरी ने कहा, ‘‘मैं टीका लेने के बाद राहत महसूस कर रहा हूं। यह ताउम्र का अनुभव है और मैं इसके बारे में सभी को बताऊंगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!