Edited By PTI News Agency,Updated: 14 Jun, 2021 04:18 PM

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वरिष्ठ नागरिकों को अन्य सेवाओं के साथ स्वास्थ्य सेवा एवं कानूनी मदद देने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल की प्रशंसा की।
नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वरिष्ठ नागरिकों को अन्य सेवाओं के साथ स्वास्थ्य सेवा एवं कानूनी मदद देने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार की परियोजनाओं पर वरिष्ठ नागरिकों से आ रही अच्छी प्रतिक्रिया संबंधी खबर पर टिप्पणी करते हुए कही।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत अच्छी पहल है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।