Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Jun, 2021 09:48 PM

चंडीगढ़, 17 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने ''''ड्रोन कार्पोरेशन'''' का गठन किया है जो विभागों को विभिन्न गतिविधियों का वायु सर्वेक्षण करने में मदद करेगा ।
चंडीगढ़, 17 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने ''ड्रोन कार्पोरेशन'' का गठन किया है जो विभागों को विभिन्न गतिविधियों का वायु सर्वेक्षण करने में मदद करेगा ।
इस कार्यक्रम के तहत, कानून व्यवस्था की स्थिति, वनों, कृषि एवं अन्य गतिविधियों के लिये वायु सर्वेक्षण किया जा सकता है ।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 100 ड्रोन की खरीदारी की जायेगी और इसके अगले चरण में इतनी ही संख्या में ड्रोनों की खरीद की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि कोई भी विभाग वायु सर्वेक्षण के लिये हरियाणा के ड्रोन कार्पोरेशन से संपर्क कर सकते हैं ।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।