Edited By PTI News Agency,Updated: 19 Oct, 2021 07:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार की सुबह रिश्तेदार द्वारा चलायी गयी गोली लगने से 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल हो गयी।
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार की सुबह रिश्तेदार द्वारा चलायी गयी गोली लगने से 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मां-बेटी की पहचान अजय पार्क की रहने वाली कैलाश (62) और वंदना (31) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घटना नजफगढ़ के हैबतपुरा के मेन बाजार में सुबह 9:55 बजे की है।
उन्होंने बताया कि रिश्ते में वंदना का भाई राजीव गुलाटी (37) उसकी दुकान पर गया और मां-बेटी पर गोलियां चलाने के बाद वहां से फरार हो गया।
दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां कैलाश की मौत हो गई जबकि वंदना का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि उनके बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद था।
द्वारका के पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गुलाटी ने मां-बेटी से दो लाख रुपये कर्ज लिए थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।