भारत की आसियान फेलोशिप योजना के तहत अब तक 65 छात्रों का चयन किया गया

Edited By Updated: 06 Jul, 2022 04:31 PM

pti state story

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) आसियान देशों के मेधावी छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में पीएचडी करने के लिये फेलोशिप प्रदान करने की भारत की योजना के तहत पिछले करीब तीन वर्षो में 65 छात्रों का चयन किया गया है ।

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) आसियान देशों के मेधावी छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में पीएचडी करने के लिये फेलोशिप प्रदान करने की भारत की योजना के तहत पिछले करीब तीन वर्षो में 65 छात्रों का चयन किया गया है ।

राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे की अध्यक्षता वाली शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग ने समिति को यह जानकारी दी । यह रिपोर्ट सोमवार को राज्यसभा के सभापति को पेश की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, समिति को बताया गया है कि अब तक तीन राउंड में इस योजना के तहत 65 छात्रों का चयन किया गया है और वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण इसमें से 35 छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हैं ।
इसमें बताया गया है कि इसके अलावा अन्य छात्रों ने नामांकन के बाद इसमें शामिल होना स्थगित कर दिया अथवा छोड़ दिया ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान देशों और भारत के लोगों के बीच सम्पर्क एवं सहयोग बढ़ाने की पहल के तहत आसियान फेलोशिप योजना की घोषणा की थी । इसके बाद वर्ष 2019 में इसकी शुरूआत की गई थी ।
रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत आसियान देशों के छात्रों को देश में 1000 पीएचडी फैलोशिप देने की व्यवस्था की गई है । ये फैलोशिप देश के सभी 23 आईआईटी संस्थानों में उपलब्ध होंगी। इसके लिये सात वर्षो में 300 करोड़ रूपये खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के तहत दाखिल छात्रों के लिये फेलोशिप, भारतीय छात्रों के समान दर पर वार्षिक शोध अनुदान के साथ प्रदान की जाती है। आईआईटी अपने स्वयं के संसाधनों से चयनित छात्रों के रहने की व्यवस्था करती है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप के बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने सूचित किया कि 7 फरवरी 2018 को इस योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद से अब तक 1509 अध्येताओं को इस योजना के तहत फेलोशिप प्रदान की गयी है जो देश में विभिन्न संस्थानों में पीएचडी कर रहे हैं ।
प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप योजना के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अग्रणी क्षेत्रों में अनुसंधान करने के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षिक करने के लिए, सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों के अधिकतम 3,000 सबसे प्रतिभाशाली छात्रों का, आईआईटी/आईआईएससी/ आईआईएसईआर और चयनित केंद्रीय विश्वविद्यालयों/राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईआरएफ में शीर्ष 25 स्थान रखने वाले) में पीएचडी करने के लिये चयन किया जायेगा और उन्हें शोध कार्य के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!