Edited By PTI News Agency,Updated: 20 Feb, 2022 08:39 PM

चेन्नई, 20 फरवरी (भाषा) दक्षिण के जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ से अलग हो गए हैं, क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर तालमेल नहीं बैठ पा रहा था।
चेन्नई, 20 फरवरी (भाषा) दक्षिण के जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ से अलग हो गए हैं, क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘विक्रम’ को लेकर तालमेल नहीं बैठ पा रहा था।
एक आधिकारिक बयान में हासन के ‘बिग बॉस तमिल’ के डिजिटल संस्करण के छोड़ने की जानकारी दी गई है। इससे पहले मीडिया में इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
67 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट में कहा कि वह कुछ समय बाद लोकप्रिय रियलिटी टीवी कार्यक्रम में वापसी करेंगे।
हासन ने एक बयान में कहा कि महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनकी आगमी फिल्म ‘विक्रम’ का प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन का शेड्यूल फिर से तय करना पड़ा था। वह 2017 से कार्यक्रम के पांच सीज़न की मेजबानी कर चुके हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।