Edited By PTI News Agency,Updated: 06 Jul, 2022 07:11 PM

चेन्नई, छह जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का ‘फोर्स कमांडर’ नियुक्त किया गया है।
चेन्नई, छह जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का ‘फोर्स कमांडर’ नियुक्त किया गया है।
स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत गर्व की बात है कि लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूएनएमआईएसएस का अपना नया ‘फोर्स कमांडर’ नियुक्त किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि श्री सुब्रमण्यम क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अपने सभी अनुभवों का इस्तेमाल करेंगे।’’
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 5 जुलाई को, भारत के लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम को यूएनएमआईएसएस का अपना नया ‘फोर्स कमांडर’ नियुक्त करने की घोषणा की।
यूएनएमआईएसएस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुब्रमण्यम को तमिल भाषा के अलावा अंग्रेजी और हिंदी का ज्ञान है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।