हवाई सफर का काला इतिहास, ये हैं दुनिया की सबसे ज्यादा विमान दुर्घटनाओं वाली एयरलाइंस

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 12:05 PM

dark side of aviation airlines with the most plane crashes worldwide

मनुष्य ने जब पहली बार उड़ान भरी, तब से ही आसमान को छूने की चाह ने तकनीक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आज हवाई यात्रा सबसे तेज और सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं था। शुरुआती वर्षों से लेकर हाल तक, कई विमान हादसों ने दुनिया को झकझोर दिया...

इंटरनेशनल डेस्क: मनुष्य ने जब पहली बार उड़ान भरी, तब से ही आसमान को छूने की चाह ने तकनीक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आज हवाई यात्रा सबसे तेज और सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं था। शुरुआती वर्षों से लेकर हाल तक, कई विमान हादसों ने दुनिया को झकझोर दिया है। इन हादसों के पीछे तकनीकी खामी, मानवीय भूल और कभी-कभी युद्ध जैसी स्थितियां भी जिम्मेदार रही हैं।

कौन सी एयरलाइंस रहीं हैं सबसे ज़्यादा दुर्घटनाओं की शिकार?

एग्ज़ीक्यूटिव फ्लायर्स के 19 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं की संख्या के आधार पर दुनिया की कुछ प्रमुख एयरलाइंस को रैंक किया गया है। सूची में अमेरिकन एयरलाइंस और एयर फ़्रांस 11-11 हादसों के साथ सबसे ऊपर हैं। इनके बाद चाइना एयरलाइंस और कोरियन एयर 9-9 हादसों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

PunjabKesari

विमान हादसों की रैंकिंग (सितंबर 2023 तक)

रैंक एयरलाइन दुर्घटनाओं की संख्या
1 अमेरिकन एयरलाइंस 11
1 एयर फ़्रांस 11
2 चाइना एयरलाइंस 9
2 कोरियन एयर 9
3 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस 8
4 यूनाइटेड एयरलाइंस 7
5 इजिप्टएयर, इथियोपियन एयरलाइंस, थाई एयरवेज़ 6
6 अमेरिकन ईगल, कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस, लुफ्थांसा 5

नोट: अमेरिकन ईगल, अमेरिकन एयरलाइंस की एक क्षेत्रीय शाखा है जो मुख्य रूप से छोटे शहरों और क्षेत्रीय रूट्स पर सेवा प्रदान करती है। हालांकि यह अलग नाम से संचालित होती है लेकिन इसका संचालन और नियंत्रण अमेरिकन एयरलाइंस के अंतर्गत ही होता है। वहीं कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस एक समय अमेरिका की प्रमुख एयरलाइनों में से एक थी लेकिन वर्ष 2012 में इसका यूनाइटेड एयरलाइंस में विलय हो गया था। इस विलय के बाद कॉन्टिनेंटल का ब्रांड नाम बंद कर दिया गया और इसके सभी संचालन यूनाइटेड एयरलाइंस के नाम से जारी रखे गए। इन दोनों उदाहरणों से यह समझना जरूरी है कि किसी एयरलाइन की दुर्घटनाओं की संख्या जानने के लिए उसके पूरे इतिहास और साझेदार ब्रांड्स को भी ध्यान में रखना चाहिए।

यह जानना ज़रूरी है कि इन आंकड़ों का यह मतलब नहीं है कि ये एयरलाइंस आज असुरक्षित हैं। पिछले कुछ दशकों में विमानन सुरक्षा में जबरदस्त सुधार हुआ है। आधुनिक तकनीक, कड़े नियम और प्रशिक्षित पायलट्स की बदौलत आज हवाई यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है।

कुछ भयावह हादसे जिन्होंने इतिहास बना दिया

एयर फ़्रांस की जून 2009 की उड़ान 447 एक बेहद दर्दनाक हादसा था, जब विमान अटलांटिक महासागर में गिर गया और उसमें सवार सभी 228 यात्रियों की मौत हो गई। इसी तरह, चाइना एयरलाइंस की उड़ान 611 मई 2002 में मरम्मत संबंधी एक गंभीर खामी के चलते हवा में ही बिखर गई थी, जिसमें 225 लोगों की जान चली गई। यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान 389 सितंबर 1965 में साल्ट लेक सिटी में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 43 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, थाई एयरवेज़ की उड़ान 365 अगस्त 1987 में फुकेत के पास क्रैश हो गई थी और इस भयावह हादसे में विमान में सवार सभी 83 लोगों की जान चली गई। ये हादसे विमानन इतिहास के कुछ सबसे दुखद और सबक देने वाले क्षणों में शामिल हैं।

आतंकवादी हमलों और युद्ध के कारण हुई दुर्घटनाएँ

11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए भीषण आतंकी हमलों के दौरान अमेरिकन एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस की कुल चार उड़ानों को आतंकवादियों ने हाईजैक कर न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स और अन्य स्थानों पर टकरा दिया, जिससे हज़ारों लोगों की जान गई और यह विमानन इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक बन गई। इसके बाद 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान 17 को रूस समर्थित ताकतों ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में मार गिराया, जिससे विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 2020 में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान 752 को ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने गलती से मिसाइल दागकर मार गिराया, जिसमें 176 लोगों की जान चली गई। ये घटनाएं दिखाती हैं कि विमान हादसों के पीछे केवल तकनीकी या मानवीय त्रुटियां ही नहीं बल्कि भू-राजनीतिक संघर्ष भी गंभीर भूमिका निभाते हैं।

तकनीकी खामियों से भी होते हैं हादसे

साल 2018 और 2019 में बोइंग 737 मैक्स के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे सॉफ़्टवेयर की गलती सामने आई थी। MCAS नामक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम ने पायलट के नियंत्रण के बिना विमान को नीचे की ओर झुका दिया जिससे दोनों हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!