ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर करनी पड़ेगी जेब ढीली, रेलवे में हवाई जहाज जैसा सख्त नियम लागू

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 07:40 PM

indian railways new baggage rules extra luggage fee

भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा के दौरान तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर सख्ती बढ़ा दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हर क्लास के लिए फ्री बैगेज लिमिट तय है और इससे ज्यादा सामान पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सेकंड क्लास, स्लीपर और एसी कोच के...

नेशनल डेस्क : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और अक्सर तय सीमा से ज्यादा सामान साथ ले जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा के दौरान बैगेज नियमों को लेकर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। अब तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। रेलवे का यह कदम हवाई यात्रा की तर्ज पर व्यवस्था को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की दिशा में माना जा रहा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे में पहले से ही यात्रियों की ट्रैवल क्लास के अनुसार मुफ्त बैगेज ले जाने की सीमा तय है। यदि कोई यात्री इस सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करता है, तो उसे निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है। अब इन नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

क्लास के अनुसार तय है सामान ले जाने की सीमा
रेलवे नियमों के मुताबिक, हर यात्री को अपनी यात्रा श्रेणी के आधार पर एक निश्चित वजन तक सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा एक अधिकतम सीमा भी तय की गई है, जिसके भीतर अतिरिक्त शुल्क देकर सामान ले जाया जा सकता है। हालांकि, इस तय अधिकतम सीमा से ज्यादा सामान ले जाना रेलवे नियमों के तहत प्रतिबंधित है।

सेकंड क्लास और स्लीपर यात्रियों के लिए नियम
सेकंड क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 35 किलो तक का सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाने की अनुमति है। यदि यात्री इससे अधिक सामान लेकर यात्रा करता है, तो वह अधिकतम 70 किलो तक सामान ले जा सकता है, लेकिन इसके लिए तय शुल्क देना होगा। वहीं स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुफ्त बैगेज की सीमा 40 किलो तय की गई है। आवश्यकता होने पर वे 80 किलो तक सामान ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना अनिवार्य होगा।

एसी और चेयर कार में नियम ज्यादा सख्त
एसी 3 टियर और चेयर कार में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बैगेज नियम और ज्यादा सख्त हैं। इन श्रेणियों में यात्रियों को अधिकतम 40 किलो तक ही सामान ले जाने की अनुमति है और यही उनकी अंतिम सीमा भी है। यानी इन कोचों में इससे अधिक वजन का सामान ले जाना नियमों के तहत मान्य नहीं होगा।

क्यों जरूरी हुआ नियमों का सख्त पालन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा सामान न सिर्फ यात्रियों की सुविधा में बाधा बनता है, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता के लिहाज से भी समस्या पैदा करता है। भारी सामान के कारण कोच में आवाजाही मुश्किल हो जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बैगेज नियमों को सख्ती से लागू करने जा रहा है।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन से यात्रा करने से पहले अपने सामान का वजन जरूर जांच लें। यदि सामान तय सीमा से अधिक है, तो या तो पहले से उसकी बुकिंग कराएं या फिर अतिरिक्त शुल्क देने के लिए तैयार रहें। थोड़ी सी सावधानी और नियमों की जानकारी आपको यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी से बचा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!