Breaking




न नंबर चाहिए न डेटा... WhatsApp को टक्कर देगा Jack Dorsey का BitChat? फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Jul, 2025 11:10 AM

messaging app without internet how does bitchat app work jack dorsey new app

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक नया चैटिंग ऐप BitChat लॉन्च किया है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। यह ऐप उन लोगों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां नेटवर्क कनेक्शन कमजोर या बिल्कुल नहीं होता। यह ऐप...

नेशनल डेस्क: ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने एक नया चैटिंग ऐप BitChat लॉन्च किया है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है। यह ऐप उन लोगों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां नेटवर्क कनेक्शन कमजोर या बिल्कुल नहीं होता। यह ऐप डोर्सी का "वीकेंड प्रोजेक्ट" जरूर है लेकिन इसकी तकनीक काफी एडवांस और उपयोगी मानी जा रही है। BitChat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूज़र को कोई भी व्यक्तिगत जानकारी देने की जरूरत नहीं होती। न मोबाइल नंबर, न ईमेल और न ही कोई अकाउंट बनाना पड़ता है। यानी पूरी तरह से गुमनाम चैटिंग संभव है। यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अपनी प्राइवेसी को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देते हैं।

कैसे काम करता है BitChat?

BitChat एक पीयर-टू-पीयर (P2P) नेटवर्किंग पर आधारित ऐप है। यह ब्लूटूथ के जरिए काम करता है और आसपास मौजूद डिवाइसेज़ से कनेक्ट होकर mesh network बनाता है। अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं और वह आपके पास नहीं है तो मैसेज बीच-बीच में मौजूद डिवाइसों के जरिए हॉप करता हुआ अंतिम रिसीवर तक पहुंच जाता है। इसमें न कोई सर्वर होता है और न ही कोई सेंटरल सिस्टम।

इंटरनेट फ्री मैसेजिंग: सिर्फ ब्लूटूथ से काम

इस ऐप को चलाने के लिए आपको वाई-फाई या मोबाइल डेटा की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ ब्लूटूथ ऑन करें और आसपास मौजूद अन्य BitChat यूज़र्स से जुड़ जाएं। इसकी रेंज करीब 30 मीटर तक होती है। यानी आप किसी से बिना इंटरनेट के भी चैट कर सकते हैं। BitChat में end-to-end encryption दिया गया है जिससे आपके भेजे गए मैसेज सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसे आपने भेजा है। बीच में कोई और—even खुद ऐप भी—उन्हें एक्सेस नहीं कर सकता। इसके अलावा, ये मैसेज कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं जिससे प्राइवेसी और भी मजबूत हो जाती है।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

फिलहाल BitChat सिर्फ कुछ चुनिंदा iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और वह भी Apple TestFlight प्लेटफॉर्म के जरिए। लॉन्च के साथ ही 10,000 यूज़र्स की लिमिट भी तुरंत पूरी हो गई है। जैक डोर्सी ने इस ऐप से जुड़ा व्हाइटपेपर और बीटा इनवाइट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर शेयर किया है।

Android यूज़र्स के लिए कब आएगा?

हालांकि Android वर्ज़न पर अभी काम चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसका बीटा वर्ज़न Android के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। BitChat को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उससे लगता है कि ये ऐप मैसेजिंग की दुनिया में नई क्रांति ला सकता है।

BitChat की 5 बड़ी खूबियां

  1. इंटरनेट की जरूरत नहीं — ऐप सिर्फ ब्लूटूथ पर चलता है

  2. कोई अकाउंट नहीं चाहिए — न फोन नंबर न ईमेल

  3. अल्ट्रा सिक्योर चैटिंग — end-to-end encryption के साथ

  4. मैसेज खुद हो जाते हैं डिलीट — यूज़र को कोई काम नहीं

  5. mesh नेटवर्किंग की ताकत — बीच में मौजूद डिवाइसेज़ से मैसेज आगे बढ़ता है

क्या WhatsApp को मिलेगी चुनौती?

हालांकि WhatsApp जैसे ऐप दुनियाभर में पहले से लोकप्रिय हैं लेकिन BitChat का अनोखा ऑफलाइन मॉडल उसे इनसे अलग बनाता है। खासकर उन इलाकों में जहां इंटरनेट कमजोर है या बैन है वहां यह WhatsApp का बेहतर विकल्प बन सकता है। साथ ही, BitChat के गुमनाम चैटिंग फीचर और सिक्योरिटी मॉडल उसे प्राइवेसी पसंद यूज़र्स के बीच खास बनाएंगे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!