किसने क्या Type किया... अब झट से चलेगा पता! कोई नहीं छुपा सकेगा राज, WhatsApp ला रहा यह नया धांसू फीचर

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 09:57 AM

whatsapp is bringing amazing  quick recap  ai feature

Meta अब WhatsApp में कई नए AI फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है जिनमें से सबसे दिलचस्प है 'Quick Recap' नाम का एक नया फीचर। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को एक ही बार में कई अनपढ़े चैट्स का छोटा और सटीक सारांश मिल सकेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह...

नेशनल डेस्क। Meta अब WhatsApp में कई नए AI फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है जिनमें से सबसे दिलचस्प है 'Quick Recap' नाम का एक नया फीचर। इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को एक ही बार में कई अनपढ़े चैट्स का छोटा और सटीक सारांश मिल सकेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है।

कैसे करेगा काम 'Quick Recap'?

Quick Recap फीचर WhatsApp के पहले से मौजूद मैसेज समरी सिस्टम का एक उन्नत रूप होगा जो अभी केवल अमेरिका में उपलब्ध है और किसी एक चैट का संक्षिप्त विवरण देता है लेकिन नया फीचर इससे कहीं आगे होगा। इसमें यूज़र एक साथ पांच चैट्स चुन सकेंगे और हर चैट का मुख्य सारांश AI की मदद से झटपट पा सकेंगे।

यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहते हैं और उन्हें बार-बार स्क्रॉल कर पुरानी चैट्स पढ़नी पड़ती हैं। अब बिना समय गंवाए हर चैट का सारांश चुटकियों में स्क्रीन पर होगा।

PunjabKesari

ऐसे मिलेगा यह फीचर

WABetaInfo द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार यूज़र्स को इसे एक्सेस करने के लिए 'Chats' टैब में जाकर कई चैट्स सिलेक्ट करनी होंगी। फिर ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू में 'Quick Recap' का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही Meta की इन-हाउस AI उन अनरीड मैसेजेस को प्रोसेस कर उनका एक साफ और स्पष्ट सारांश पेश कर देगी।

PunjabKesari

क्या आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी?

Meta का दावा है कि यह फीचर उसकी 'Private Processing' तकनीक से संचालित होगा जो यूज़र की गोपनीयता को सर्वोपरि रखता है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सिक्योर एनक्लेव और अलग-अलग कंप्यूटिंग एरिया का इस्तेमाल होता है। इसका मतलब है कि Meta या WhatsApp को न तो असली मैसेज दिखते हैं और न ही AI द्वारा बनाया गया सारांश पढ़ा जा सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

यह एक वैकल्पिक फीचर होगा

खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा। यानी इसे यूज़र को मैनुअली सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा यह डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं रहेगा। इसके अलावा WhatsApp के 'Advanced Chat Privacy' से सुरक्षित चैट्स इसमें शामिल नहीं होंगी जो एक अतिरिक्त सुरक्षा परत प्रदान करता है।

PunjabKesari

जल्द सभी के लिए होगा उपलब्ध

फिलहाल Quick Recap सिर्फ WhatsApp के Android बीटा यूज़र्स के लिए परीक्षण के रूप में उपलब्ध है। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और बाद में सभी Android यूज़र्स तक पहुँचाया जाएगा। WhatsApp का यह नया कदम उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जो रोज़ाना सैकड़ों मैसेज से जूझते हैं और समय बचाना चाहते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!