इस एक coin की कीमत जान रह जाएंगे हैरान, एक महीने में दिया 70% रिटर्न

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 11:41 AM

you will be surprised know price of this one coin cryptocurrency ethereum

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। पहली बार इसका कुल मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है। इस उछाल की अगुवाई सबसे पहले बिटकॉइन ने की और अब एथेरियम (Ethereum) भी तेजी से चढ़ रहा है।

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। पहली बार इसका कुल मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है। इस उछाल की अगुवाई सबसे पहले बिटकॉइन ने की और अब एथेरियम (Ethereum) भी तेजी से चढ़ रहा है।

एक महीने में 70% उछला एथेरियम

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम की कीमत में बीते 5 दिनों में 20% की तेजी आई है, जबकि एक महीने में यह 70% उछल चुकी है। इसका मार्केट कैप सिर्फ 30 दिनों में 150 अरब डॉलर बढ़ गया है। फिलहाल एथेरियम $3,538.23 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि बिटकॉइन $118,071.65 के स्तर पर है।

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने इन 2 नियमों में किया अहम बदलाव, जानें नए नियम

ट्रंप की कंपनी का बड़ा दांव

इस तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सक्रियता भी एक वजह है। उनकी कंपनी World Liberty Financial ने हाल ही में $10 मिलियन (₹85 करोड़) का निवेश एथेरियम में किया है। डेटा प्लेटफॉर्म Nansen के अनुसार, कंपनी ने $3,325 की कीमत पर 3,007 एथेरियम खरीदे हैं। इससे पहले मार्च में भी कंपनी ने 4,468 Ethereum की बड़ी खरीदारी की थी।

ट्रंप के साइन से बदला क्रिप्टो का माहौल

क्रिप्टो की इस उड़ान को समर्थन मिला है हाल ही में पारित हुए अमेरिकी कानून ‘GENIUS Act’ से, जिस पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं। इस कानून के चलते क्रिप्टोकरेंसी को अब अमेरिका में ज्यादा मान्यता और स्थायित्व मिलने लगा है।

यह भी पढ़ें: गोल्ड को लेकर बड़ी खबर, बदल गया यह नियम, होगा फायदा

क्रिप्टो ETF में रिकॉर्ड निवेश

"क्रिप्टो वीक" के चलते निवेशकों में भारी उत्साह है। जुलाई में अब तक बिटकॉइन फंड्स में $5.5 बिलियन (₹46,750 करोड़) और ईथर ETF में $2.9 बिलियन (₹24,650 करोड़) का निवेश हुआ है। इससे साफ है कि अब क्रिप्टो सिर्फ एक हाई-रिस्क एसेट नहीं, बल्कि संस्थागत निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है।

ट्रंप के मीम कॉइन से रिकॉर्ड कमाई

क्रिप्टो रिसर्च कंपनी Gauntlet के मुताबिक, ट्रंप ने इस साल जनवरी से जून के बीच अपने $TRUMP मीम कॉइन से $150 मिलियन (₹1,275 करोड़) की कमाई की है। वहीं, वेबसाइट Messari का कहना है कि आने वाले "कॉइन अनलॉक" से उनकी संपत्ति में और $100 मिलियन (₹850 करोड़) का इजाफा हो सकता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!