दुनिया के ऐसे कई देश जहां सबसे कम पैदा हो रहे बच्चे, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 03:30 PM

which country has the lowest birth rate the answer will surprise you

जहां दुनिया के कई देश बढ़ती आबादी से परेशान हैं वहीं कुछ देशों में घटती जन्म दर चिंता का सबब बनी हुई है। किसी भी देश की आबादी और युवाओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि जन्म दर 2.1% होनी चाहिए। इसका मतलब है कि एक महिला कम से कम दो...

नेशनल डेस्क। जहां दुनिया के कई देश बढ़ती आबादी से परेशान हैं वहीं कुछ देशों में घटती जन्म दर चिंता का सबब बनी हुई है। किसी भी देश की आबादी और युवाओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है कि जन्म दर 2.1% होनी चाहिए। इसका मतलब है कि एक महिला कम से कम दो बच्चे पैदा करे तभी आबादी में संतुलन बना रहेगा और वह तेज़ी से नहीं बढ़ेगी लेकिन कई देशों में ऐसा नहीं हो रहा है जिससे वहां की सरकारें घटती आबादी को लेकर चिंतित हैं। इन देशों में बुजुर्गों की आबादी तेज़ी से बढ़ रही है जबकि शिशुओं और युवाओं की संख्या कम है जिससे उनके अस्तित्व पर भी सवाल उठ रहे हैं।

दुनिया का सबसे कम जन्म दर वाला देश: दक्षिण कोरिया

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहाँ कम बच्चे पैदा हो रहे हैं लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा चिंताजनक स्थिति दक्षिण कोरिया की है। यह देश बढ़ती हुई बुजुर्गों की आबादी से जूझ रहा है जिसकी वजह यहाँ की घटती हुई जन्म दर है। दक्षिण कोरिया में दुनिया में सबसे कम जन्म दर है जोकि 0.72% पर है। साल 2022 में यह दर 0.78% थी जो तीन साल में ही इतनी कम हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जन्म दर अभी इससे भी घट सकती है और 0.65% तक पहुँच सकती है।

यह भी पढ़ें: "हमारी बेटी को इंसाफ दो, वरना हम सब मर जाएंगे!" परिवार के 9 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या करने की दी धमकी

पूरे दक्षिण कोरिया के यही हालात हैं जबकि यहाँ की राजधानी सियोल के हालात तो और भी खराब हैं। सियोल में तो जन्म दर सिर्फ 0.55% ही है।

कम बच्चे पैदा होने का कारण

दक्षिण कोरिया में घटती जन्म दर के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यहाँ के युवा शादी से दूर भाग रहे हैं। शादी में उनकी दिलचस्पी खत्म होती जा रही है और वे किसी रिश्ते में बंधना नहीं चाहते हैं। दक्षिण कोरिया की सरकार जन्म दर बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहाँ की सरकार युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए सरकारी मदद भी दे रही है लेकिन फिर भी जन्म दर में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

चीन और जापान में भी घट रही जनसंख्या

दक्षिण कोरिया के अलावा चीन और जापान जैसे देश भी अब घटती जनसंख्या का सामना कर रहे हैं। चीन में एक वक्त पर दुनिया की सबसे ज़्यादा जनसंख्या हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। चीन में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए कई दशकों तक सिर्फ एक बच्चा पैदा करने का कानून रहा है इसीलिए यहाँ पर बुजुर्गों की संख्या बढ़ती जा रही है। साल 2023 में तो यहाँ पर जन्म दर 1.26% पहुँच गया था। ऐसे ही साल 2005 के बाद से जापान में भी आबादी घटनी शुरू हो गई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!