अब पाक राजनेता की बेटी ने खोली सेना की पोल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Dec, 2017 04:05 AM

now the politicians daughter opens the armys poll

कुछ समय पूर्व पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने आतंकवादी सरगनाओं ओसामा बिन लाडेन, अल जवाहिरी तथा हक्कानी को पाकिस्तान के हीरो बताया था। उसने तालिबान तथा लश्कर जैसे आतंकवादी संगठनों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा धन...

कुछ समय पूर्व पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने आतंकवादी सरगनाओं ओसामा बिन लाडेन, अल जवाहिरी तथा हक्कानी को पाकिस्तान के हीरो बताया था। उसने तालिबान तथा लश्कर जैसे आतंकवादी संगठनों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा धन तथा प्रशिक्षण दिए जाने, कश्मीर में आतंकवादी भेजने तथा उन्हें पूरी मदद देने की बात स्वीकार की थी। 

फिर लश्कर से जुड़े जमात-उद-दावा के प्रमुख तथा मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई के बाद परवेज मुशर्रफ ने फिर स्वीकार किया कि वह आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तोयबा के संरक्षक हाफिज सईद तथा जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा समर्थक है और ‘‘कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लश्कर की मदद लेता आया है।’’ अभी इस बयान की स्याही सूखी भी नहीं थी कि पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पी.टी.आई.) की नेता शीरीन मजारी की बेटी ‘ईमान’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह अपने देश की सेना को कोसती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वह कह रही है कि, ‘‘फौज पर लानत है। मुझे अपने देश की फौज पर शर्म आती है क्योंकि पाकिस्तानी फौज और दहशतगर्दों में अब कोई अंतर नहीं रहा।’’ 

उसने पाकिस्तान की सेना पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना ही आतंकवादियों को पैसे देती है जिससे वे पाकिस्तानियों की जिंदगियां उजाड़ देते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ‘ईमान’ गायब है और उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है। वीडियो में वह कहती है, ‘‘लानत है उस फौज पर जो जाकर उन दहशतगर्दों को पैसे देती है जिन्होंने इस्लामाबाद और पूरे मुल्क को आग लगाने की कोशिश की है। लानत है उस फौज पर जो जानती नहीं है कि...’’ फिर एक तरफ मुड़ कर वह कहती है कि, ‘‘...इन लोगों को पैसे देकर फौज ने मेजर इसाक और जवानों (जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कुर्बानियां दीं) की कुर्बानियों की बेइज्जती की है।’’ ‘ईमान’ ने आगे कहा कि, ‘‘लानत है उस फौज पर जिसने 70 साल में नहीं सीखा कि ये लोग मुल्क को जला कर राख कर देंगे। ये किसी के प्रति ईमानदार नहीं हैं और ये सिर्फ नफरत फैलाने आए हैं।’’ 

उधर, ‘ईमान’ की मां शीरीन ने कहा कि, ‘‘इस मामले से हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। मैं उसके द्वारा सशस्त्र सेनाओं के विरुद्ध इस्तेमाल की गई भाषा का कड़ा विरोध करती हूं। मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूं लेकिन उसके विचारों और उसके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से पूर्णत: असहमत हूं।’’ ‘‘वह एक बालिग है और उसके अपने विचार हैं जिनका विरोध करने का मुझको अधिकार है। हम सबको जिंदगी में अपने सबक सीखने चाहिएं। हम एक-दूसरे को त्याग नहीं सकते क्योंकि हमएक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन हम एक-दूसरे के विचारों को नकार सकते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि जहां परवेज मुशर्रफ ने लश्कर और जैश के संबंध में खुद ही अपनी और अपनी सरकार की पोल खोली है और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को भड़काने में पाकिस्तानी सरकार और सेना का हाथ होने की एक बार फिर पुष्टि की, वहीं ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी’ की बड़ी नेता शीरीन मजारी की बेटी ने पाकिस्तान में आम लोगों की जिंदगी उजाडऩे में पाक सेना द्वारा आतंकवादियों की सहायता का पर्दाफाश करके एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।

इससे स्पष्टï है कि पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादी वहां की सेना की सहायता से न सिर्फ भारत के लिए ही बल्कि स्वयं पाकिस्तान के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं और वहां की सेना आतंकवादियों की कठपुतली बन कर रह गई है जो पाकिस्तान में रोज-रोज होने वाले बम धमाकों में लोगों की मौतों से स्पष्ट है।—विजय कुमार

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!