सुकमा अटैक: ममता सरकार शहीद जवानों के परिवार को देगी 25 लाख और नौकरी

Edited By ,Updated: 25 Apr, 2017 04:28 PM

west bengal govt will give rs 5 lakh and job to martyr jawan family

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राज्य के जवानों के परिजनों से आज मुलाकात की

बिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के राज्य के जवानों के परिजनों से आज मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी एवं वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया। ममता उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर हैं, उन्होंने कहा कि सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों की मौत की घटना बहुत दुखद है। उन्होंने ने शहीदों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। सुकमा में राज्य के तीन जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के जवानों ने हमेशा देश की सेवा की है।

 

छत्तीसगढ़ में जवानों पर इस साल के सबसे नृशंस हमले के तहत कल महिलाओं सहित 300 से अधिक माओवादियों ने अत्याधुनिक हथियार और मोर्टरों से सुकमा जिले के चिंचुगू पुलिस थाने के बर्कपाल गांव के पास सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर घात लगाकर हमले किए गए। हमले में 26 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा छह जवान गंभीर रूप से घायल हैं और आठ लापता हैं। पुलिस ने दावा किया है मुठभेड़ में लगभग छह माओवादी मारे गए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!